लाल साड़ी के साथ कौन-सा Lipstick Shade लगेगा अच्छा? देखें यहां

पार्टी में पहन रही हैं लाल रंग की साड़ी, तो ट्राय कर सकती हैं इन शेड्स की लिपस्टिक। न्यूड से लेकर बोल्ड मेकअप के लिए खूब आएंगी काम और लाल साड़ी के साथ देंगी शानदार लुक।

Red Saree के साथ लगाएं ये Lipstick Shade
Red Saree के साथ लगाएं ये Lipstick Shade

लाल रंग की साड़ी किसी भी महिला को एक आकर्षक लुक दे सकती है, लेकिन इसके साथ मेकअप का खास ख्याल रखना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी किसी पार्टी या फंक्शन में लाल रंग की साड़ी पहन रही हैं, मगर उसके साथ किस शेड की लिपस्टिक लगाएं, इसे लेकर कंफ्यूज हैं तो आज इसी से जुड़ी जानकारी आपको देखने को मिल रही है। वैसे तो लाल साड़ी के साथ आप अलग-अलग शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं। हालांकी, इसके लिए आपको मौका और अपने मेकअप का ध्यान रखना चाहिए। यहां आप कुछ ऐसे खास लिपस्टिक शेड्स के विकल्प देख सकती हैं, जो कि लाल साड़ी के साथ आपके बोल्ड या फिर हल्के मेकअप लुक के लिए भी काम आ सकते हैं। अगर आप अपनी ब्यूटी बास्केट को अपग्रेड करना चाहती हैं, तो इन्हें अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। वहीं ये लिपस्टिक शेड सिर्फ लाल रंग की साड़ी ही नहीं बल्कि आपके अन्य कपड़ों के ऊपर भी अच्छे लग सकते हैं, जिन्हें आप अलग-अलग पार्टी, शादी, फंक्शन और त्योहारों पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

विभिन्न अवसरों के हिसाब से चुनें अपना लिपस्टिक शेड

बात सिर्फ लाल साड़ी की नहीं है, बल्कि एक सही लिपस्टिक शेड के लिए अवसर का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। सामान्य दिनों और पार्टी दोनों में बहुत अंतर होता है और इसी के ध्यान में रखते हुए ही हमें अपने लिए एक सही लिपस्टिक शेड चुनना चाहिए-

  • खास पार्टी- अगर आप किसी खास पार्टी में लाल साड़ी पहन रही हैं, तो इसके साथ आप गहरे लाल रंग या फिर फायरी रेड शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं। यह आपको एक आकर्षक पार्टी लुक दे सकती है और साथ ही यह आपकी पर्सनैलिटी को भी निखार सकती है।
  • शादी या रिसेप्शन- शादी या फिर रिसेप्शन जैसे कार्यक्रम अक्सर रात में होते हैं। ऐसे में आप इन मौकों पर लाल साड़ी के साथ बोल्ड Red Lipstick लगा सकती हैं। वहीं आप इन मौकों पर मरून रंग में आने वाली लिपस्टिक भी लगा सकती हैं।
  • दिन के फंक्शन- दिन के फंक्शन में भले ही आप लाल साड़ी पहन रही हों, लेकिन इसके साथ आपको हल्का मेकअप ही रखना चाहिए। ऐसे में आप लाइट पिंक, न्यूड शेड या फिर कोरल शेड में आने वाली लिपस्टिक को आजमा सकती हैं।
  • ऑफिस इवेंट- अगर आपके ऑफिस में किसी खास प्रकार का कार्यक्रम है और वहां आप लाल साड़ी पहनना चाह रही हैं, तो आप इसके साथ न्यूड या फिर हल्की पिंक शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं। यह आपके लुक को फॉर्मल और मिनिमल दिखा सकती है।

Top Five Products

  • Swiss Beauty Stain Matte Lipstick

    स्विस ब्यूटी ब्रांड की यह लिपस्टिक ऑरेंज रेड शेड में आती है, जिसे आप लाल साड़ी के साथ लगा सकती हैं। यह लिपस्टिक आपके किसी फंक्शन और पार्टी लुक के लिए अच्छी हो सकती है। यह क्रेयॉन लिपस्टिक मैट फॉर्मुला के साथ आती है, जो होठों को शानदार लुक दे सकती है। इसमें बेहतर पिग्मेंटेशन के साथ ही लॉन्ग-लास्टिंग फॉर्मुला भी मिलता है, जिस कारण से यह लिपस्टिक होठों को नमी देते हुए ज्यादा लंबे समय तक टिकी रह सकती है। इसका क्रीमी टेक्सचर होठों पर अच्छी तरह से फैल जाता है और साथ ही इसमें मिलने वाला मॉइश्चर आपके होठों को हाइड्रेट रख सकता है। यह एक 2-इन-2 लिपस्टिक है, जिसे लिप लाइनर और फिलर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अलग-अलग स्किन टोन के लिए इसमें आपको कुल 30 Lipstick Shade भी मिल सकते हैं।

    01
  • LAKM Forever Matte Liquid Lip

    यह मैट लिक्विड लिप कलर आपको लाल साड़ी के साथ काफी शानदार लुक दे सकता है। बार-बार टचअप के झंझट से बचाने के लिए LAKMÉ Forever का यह लिप कलर 16 घंटे तक टिके रहने वाले लॉन्ग लास्टिंग फॉर्मुला के साथ आता है। इसमें गहरे मैट फिनिश के साथ ही बेहतरीन पिग्मेंटेड फॉर्मुला मिलता है, जो होठों पर अच्छा फिनिश देने के साथ ही उसे लंबे समय लगाए रखने के लिए आरामदायक बनाता है। इस लिप कलर में रेड वेलवेट, न्यूड ड्रीम, पिंक ग्लैम जैसेकरीब 20 हल्के न्यूड शेड्स मिल सकते हैं। लाइटवेट फॉर्मुला वाले इस लिप कलर को लगाने के बाद आपको होठों पर भारीपन भी महसूस नहीं होगा। यह लिप कलर स्मज और ट्रान्सफरप्रूफ भी है, जिस वजह से कुछ खाने-पीने पर यह फैलेगी नहीं और ट्रान्सफर भी नहीं होगी। लैकमे के इस लिप कलर को आप ऑफिस या फिर सामान्य दिनों में लगा सकती हैं।

    02
  • FACESCANADA Weightless Matte Lipstick

    यह फेसस्कैनडा ब्रांड की लिपस्टिक है, जो कि पाउडर मैट फिनिश के साथ आती है और होठों को एक अच्छा फिनिश दे सकती है। इसमें मिलने वाला गहरा रंग आपके होठों पर एक ही स्ट्रोक में बढ़िया लुक दे सकता है। इस FACESCANADA लिपस्टिक में आरामदायक लाइटवेट टेक्सचर मिलता है, जिसकी वजह से आपको होठों पर भारीपन भी महसूस नहीं होगा। यह लिपस्टिक जोजोबा ऑयल, बादाम तेल और विटामिन-ई के गुणों के साथ आती है, जो आपके होठों पर हायड्रेट और मॉइश्चराइज करने के साथ ही पोषण भी देते हैं। बुलेट फॉर्म में आने वाली इस लिपस्टिक को आसानी से अप्लाई किया जा सकता है। गहरे मरून रंग में आने वाली यह लिपस्टिक लाल रंग की साड़ी के साथ काफी अच्छी लग सकती है और पार्टी लुक को इनहैंस कर सकती हैं। इस लिपस्टिक में आपको कई अन्य बोल्ड शेड के विकल्प भी मिल सकते हैं।

    03
  • L'Oreal Paris Infallible Matte Resistance Liquid Lipstick

    बोल्ड मैट फिनिश के साथ आने वाली यह लिपस्टिक आपके होठों पर एक ही ग्लाइड में अच्छा रंग और फिनिश दे सकती है। इसमें हर स्किन टोन और मौके के हिसाब से आपको 9 शेड मिल सकते हैं। L'Oreal Paris की इस लिपस्टिक में होठों पर 16 घंटे तक टिके रहने वाला लॉन्ग लास्टिंग फॉर्मुला मिलता है। आपके होठों को बेहतर हायड्रेशन देने के लिए इस लिपस्टिक में हयाल्यूरॉनिक एसिड के गुण मिलते हैं। इसका अल्ट्रालाइटवेट और नॉन-स्टिकी टेक्सचर आपके होठों पर चिपचिपापन नहीं करता है और होठों पर लिपस्टिक लगाने के बाद भारीपन भी महसूस नहीं होता है। यह Lipstick स्मजप्रूफ होने के साथ ही ट्रान्सफरप्रूफ भी है, जिसकी वजह से कुछ खाने-पीने पर इसके हटने का खतरा भी कम हो जाता है और आपको बार-बार टचअप की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह लिपस्टिक लिक्विड फॉर्म में आती है और इसे ब्रश की मदद से आसानी से लगाया जा सकता है।

    04
  • Maybelline New York Matte Lipstick

    मैबेलीन न्यू यॉर्क ब्रांड की इस मैट लिपस्टिक में स्मूद क्रीमी टेक्सचर मिलता है, जो आपके होठों को एकदम वेलवेट जैसा फिनिश दे सकता है। इसका बोल्ड और गहरा रंग आपके होठों को एक ही ग्लाइड में अच्छा रंग दे सकता है। यह मैट लिपस्टिक शिआ बटर के गुणों के साथ आती है, जिसकी वजह से आपको होठों को अच्छा पोषण भी मिल सकता है। 657 Nude Nuance शेड में आने वाली इस मैबेलीन न्यू यॉर्क लिपस्टिक को लाल साड़ी के साथ लगाया जा सकता है। वहीं इसका रंग हल्का होने की वजह से इसे आप ऑफिस, दिन के फंक्शन या अन्य किसी छोटे-मोटे कार्यक्रम में भी लगा सकती हैं। यह लिपस्टिक पैराबीन फ्री है, जिस वजह से आपको होठों को हानिकारक कैमिकल्स की मार नहीं झेलनी पड़ेगी। वहीं बुलेट फॉर्म में आने की वजह से इस लिपस्टिक को आसानी से लगाया जा सकता है।

    05

लाल साड़ी के साथ लिपस्टिक लगाते समय ध्यान रखें ये बातें

अगर आप लाल साड़ी के साथ एक सही शेड की लिपस्टिक लगाना चाहती हैं, तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। इनमें त्वचा के रंग से लेकर साड़ी का वर्क, अवसर और पसंद सबकुछ शामिल है-

  • अगर आप रात की पार्टी में जा रही हैं, तो आप लाल साड़ी के साथ थोड़े गहरे शेड वाली लिपस्टिक लगा सकती हैं। वहीं दिन की पार्टी में हल्के और न्यूड शेड वाली लिपस्टिक लगानी चाहिए।
  • एक सही लिपस्टिक शेड के लिए अपनी त्वचा के रंग का ध्यान रखें। सांवली त्वचा पर लाल साड़ी के साथ पीच लिपस्टिक शेड्स अच्छे लग सकते हैं, वहीं गोरी त्वचा के लिए लाल और गुलाबी शेड में आने वाली लिपस्टिक चुन सकती हैं।
  • हल्के वर्क वाली साड़ी के साथ आप गुलाबी या फिर पीच शेड वाली लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं। वहीं अगर आपकी साड़ी में भारी काम किया गया है, तो आप बोल्ड लाल या फिर मरून लिपस्टिक शेड लगा सकती हैं।
  • अगर आप एक ऐसा मेकअप लुक चाहती हैं, जो आकर्षक भी दिखे मगर ज्यादा बोल्ड भी ना हो, तो आप न्यूड शेड लिपस्टिक के साथ बोल्ड आई मेकअप कर सकती हैं। यह आपको पार्टी, शादी जैसे मौकों पर काफी शानदार लुक दे सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • लाल साड़ी के साथ कौन सा लिपस्टिक शेड सबसे अच्छा लगता है?
    +
    लाल साड़ी के साथ रूबी रेड, बरगंडी या फिर वाइन जैसे गहरे शेड्स अच्छे लग सकते हैं। इसके अलावा आप बोल्ड रेड, पिंक और न्यूड शेड्स को भी आजमा सकती हैं।
  • लाल साड़ी के साथ लिपस्टिक लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
    +
    लाल साड़ी के साथ अपनी त्वचा के रंग, अवसर और अपनी व्यक्तिगत पसंद को ध्यान में रखते हुए ही लिपस्टिक लगानी चाहिए। ऐसा करने से आपको एक अच्छा लुक मिल सकता है।
  • क्या मैं लाल साड़ी के साथ न्यूड लिपस्टिक लगा सकती हूँ?
    +
    हाँ, अगर आप एक हल्का लुक चाहती हैं तो Nude Lipstick भी एक अच्छा विकल्प है, लेकिन ध्यान रखें कि यह आपकी साड़ी के रंग से मेल खाती हो।
  • पार्टी के लिए लाल साड़ी के साथ कौन सा लिपस्टिक शेड सबसे अच्छा लगेगा?
    +
    पार्टी के लिए लाल साड़ी के साथ सबसे उपयुक्त रंग है रेड या मैरून। ये क्लासिक कॉम्बिनेशन आपके लुक को परंपरागत और ग्लैमरस दोनों बनाता है, अगर आप एक बोल्ड स्टेटमेंट चाहती हैं, तो मैट फिनिश वाली मैरून लिपस्टिक चुन सकती हैं।