आप भी क्या उन लोगों में से एक हैं, जिन्हें कम मेकअप लुक चाहिए और सही लिपस्टिक का चुनाव नहीं कर पा रही हैं? तो आपके लिए न्यूड लिपस्टिक सही विकल्प हो सकती हैं, जो आपके लुक को बेहतर बनाने के काम आ सकती हैं। दरअसल, न्यूड लिपस्टक होंठों के रंग के साथ मिल जाती हैं, जिस वजह से आपको बढ़िया नैचुरल लुक मिल सकता है। न्यूड लिपस्टिक में भी आपको कई शेड्स मिल जाएंगे, जिसमें से अपने लिए चुनाव करना है, तो अपने मेकअप, कपड़ों और पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं। अपने रोजाना के लुक को बेहतर बनाना चाहती हैं, तो न्यूड लिपस्टिक अच्छी रहेगी और आपको इन्हें अपनी ब्यूटी बास्केट में एड कर लेना चाहिए। ये लंबे समय तक आपके होठों पर टिक जाएंगी, तो इन्हें ऑफिस या फिर कॉलेज में भी लगा कर जा सकती हैं।
न्यूड लिपस्टिक शेड्स के लिए टॉप ब्रांड्स के विकल्प और उनकी खासियत
क्या आप भी न्यूड शेड्स वाली लिपस्टिक ढूंढ रही हैं, लेकिन बजार में इतने सारे ब्रांड के आगे समझ नहीं पा रही हैं, कौन-सा सही रहेगा और कौन-सा नहीं? अगर आप भी ब्रांड्स के मामले में परेशान हैं, तो बता दें, लैक्मे से लेकर मेबेलिन के अलावा भी कुछ ब्रांड्स हैं, जिन्हें यूजर्स बहुत पसंद करते हैं। इन ब्रांड्स के नाम में Swiss Beauty, शुगर, MARS, मामाअर्थ, ELLE और फेसेस कनाडा आदि शामिल किए जा सकते हैं। इन ब्रांड्स की न्यूड लिपस्टिक आपको बढ़िया लुक देने के काम आएंगी, जिसके कई शेड्स आपको मिल जाएंगे। सबसे पुराने और महिलाओं द्वारा पसंद किए जाने वाले न्यूड लिपस्टिक ब्रांड की बात करें, तो उसमें लैक्मे, मेबेलिन और मार्स जैसे नाम शामिल होते हैं। इसके अलावा आजकल लड़कियों द्वारा जो ब्रांड पसंद किया जा रहा है, वो शुगर है, जिसके शेड्स आपको आपके बजट में मिल सकती हैं। मामाअर्थ की लिपस्टिक भी होठों को बढ़िया दिखाने के साथ उन्हें हाइड्रेट करने का काम कर सकती हैं।