Mars लिपस्टिक के ये शेड्स ऑफिस इस्तेमाल के लिए सहेंगे सही

अब आपको भी ऑफिस जाते समय मिल सकता है आकर्षक और क्लासी लुक मार्स ब्रांड के अलग-अलग शेड्स के साथ, किफायती दाम में आपको मिलेगा बॉस लेडी लुक।

ऑफिस के लिए Mars लिपस्टिक शेड्स

लिपस्टिक एक ऐसी चीज है जो लगभग हर महिला को लगाना पसंद होता है। फिर चाहे आपने मेकअप किया हो या न किया हो एक अच्छा लिपस्टिक शेड आपके चेहरे की रंगत को दोगुना आकर्षक बना सकता है। मार्केट में वैसे तो आपको कई ब्रांड्स की लिपस्टिक मिल जाएंगी लेकिन जब बात आती है किफायती विकल्पों की तो आजकल मार्स ब्रांड की लिपस्टिक काफी पसंद की जा रही हैं। इसी कड़ी में हम आपको मार्स के ही कुछ ऐसे लिपस्टिक शेड्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो ऑफिस लगाकर जाने के लिए काफी अच्छी पसंद हो सकती हैं। इनमें आपको मैट से लेकर ग्लॉसी हर तरह के विकल्प आसानी से मिल जाएंगे। इसी के साथ मार्स की लिपस्टिक में शेड्स की भी एक बड़ी रेंज उपलब्ध है जिसे आप अपनी स्किन टोन और पसंद के हिसाब से चुनकर ऑफिस लगाकर जा सकती हैं। चलिए नजर डालते हैं इन लिपस्टिक पर-

मेकअप से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप ब्यूटी बास्केट पर भी जा सकती हैं।

Loading...

  • Loading...

    MARS Creamy Matte Ultra Pigmented Bullet Lipstick

    Loading...

    मार्स ब्रांड की यह क्रीमी मैट लिपस्टिक लगाने के बाद आपके होठों को भारीपन महसूस नहीं होने देगी और बटर जैसी फिनिश देगी। यह मार्स लिपस्टिक सिल्की टेक्श्चर वाली है जो होठों को अच्छा फिनिश देते हुए आपके लुक को और अधिक आकर्षक बनाएगी। ऑफिस लगाकर जाने के लिए मार्स की यह लिपस्टिक काफी अच्छी पसंद हो सकती है और इसे लगाने के बाद आपके होठ आसानी से सूखेंगे भी नहीं। इस में आपको 18 शेड्स का विकल्प मिलेगा जिसमें ज्यादातर न्यूड रंग है। बुलेट फॉर्म में आने वाली यह मार्स लिपस्टिक लगाने में काफी आसान है और होठों को अच्छा कवरेज भी देगी। 

    01

    Loading...

  • Loading...

    MARS Popstar Drying Liquid Mousse Lipstick for Women

    Loading...

    लिक्विड फॉर्म में आने वाली मार्स की यह लिपस्टक ऑफिस में लगाकर जाने के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकती है। ट्रांसफरप्रूफ क्वालिटी वाली यह लिपस्टिक किसी अन्य सतह पर आसानी से अपनी छाप नहीं छोड़ेगी और आपके मेकअप को लंबे समय तक आकर्षक बनाए रखेगी। 12 घंटे के स्टे लॉन्ग फॉर्मुला के साथ तैयार की गई यह लिपस्टिक होठों की रंगत को लंबे समय तक बनाए रखेगी और इसका नॉन-ड्रायिंग फॉर्मुला होठों को सूखने से बचाएगा। इस में आपको 8 शेड्स का विकल्प मिल जाएगा और यह फुल कवरेज भी देगी। इसके साथ आने वाला एप्लीकेटर आसान और सटीक तरह से इसे लगाने में मदद करेगा, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपके होठों को सही आकार मिल सके। यह लिपस्टिक लगने के बाद होठों को भारीपन महसूस नहीं होने देगी।

    02

    Loading...

  • Loading...

    MARS Matte Muse Lightweight Mousse Lipstick

    Loading...

    मार्स की यह मूज़ लिपस्टिक सिर्फ एक स्वाइप में ही आपके होठों को काफी आकर्षक रंग दे सकती है। इसका पिगमेंटेड फ़ॉर्मूला यह सुनिश्चित करता है कि आपके होंठ अलग दिखें, चाहे आप बोल्ड स्टेटमेंट चाहती हों या सॉफ्ट, म्यूटेड लुक। हाइड्रेटिंग तत्वों से भरपूर, यह मार्स मैट म्यूज़ मूज़ लिपस्टिक आपके होंठों को मुलायम बनाए रख सकती है। पारंपरिक मैट लिपस्टिक के विपरीत, यह लंबे समय तक लगे रहने के बाद भी होठों को फटने से बचाती है। इसका मॉइस्चराइजिंग फार्मूला होंठों को चिकना व हाइड्रेटेड रखता है। इस लिपस्टिक में आपको 6 अलग-अलग शेड्स के विकल्प मिल जाएंगे। इसका सोडो-फुट ऐप्लिकेटर सटीकता और नियंत्रण सुनिश्चित करता है, जिसकी मदद से इसे लगाना आसान हो जाता है। इसकी पतली नोक आपको अपने होंठों को पूरी तरह से आकार देने में मदद करेगी। 

    03

    Loading...

  • Loading...

    MARS Brown Smudge Wont Budge Lip Crayon

    Loading...

    मार्स की यह लिपस्टिक क्रेयॉन फॉर्म में आती है जिसका आकर्षक मैट फिनिश आपके ऑफिस लुक को पूरा करने में मदद करता है। 12 घंटे तक आपको होठों पर टिककर यह लिपस्टिक आपको पूरे दिन आकर्षक लुक बनाए रखने में मदद करेगी। इसकी संरचना बेहद हल्की और आरामदायक है, व यह लिपस्टिक लंबे समय तक लगाने के बाद भी होठों पर सहज ही लगेगी। मार्स की यह लिपस्टिक आसानी से किसी अन्य सतह पर अपनी छाप नहीं छोड़ेगी और रोजाना लगाने के लिहाज से अच्छा विकल्प होगी। इस मार्स लिप क्रेयॉन को क्रीमी एप्लीकेशन के लिए बनाया गया है और इसमें आपको 4 शेड्स के विकल्प मिल जाएंगे।

    04

    Loading...

  • Loading...

    MARS Set of 3 Matte Lipsticks Box

    Loading...

    अगर आपको मार्स की क्रीमी मैट लिपस्टिक के 2-3 शेड्स पसंद आ गए हैं तो 3 का यह सेट काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। यह सेट 3 रंगों के साथ आता है जो आपके होंठों को बेहतरीन रंग देगा और आपके ऑफिस लुक के साथ भी मैच होगा। मार्स का यह मैट बॉक्स 6 वैरिएंट में आता है, और हर बॉक्स को कलर कोडेड किया गया है। इसका फॉर्मूला बहुत ही क्रीमी है, इसलिए यह आसानी से लग जाती है और मैट फ़िनिश मिलती है। इसका क्रीमी मैट फिनिश पिगमेंटेड और पैची होंठों को छिपाने में बेहतरीन तरह से काम करेगा। इसके साथ आपको बार-बार टचअप की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    05

    Loading...

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • क्या मार्स की लिपस्टिक को ऑफिस लगाकर जा सकते हैं?
    +
    हां, मार्स ब्रांड के पास कई ऐसी लिपस्टिक्स हैं जिन्हें ऑफिस में लगाकर जाया जा सकता है। मार्स लिपस्टिक में आपको मैट से लेकर ग्लॉसी और बुलेट से लेकर ब्रश हर तरह की लिपस्टिक की काफी अच्छी वैरायटी मिल जाएगी, जो ऑफिस में लगाकर जाने के लिए उपयुक्त होंगी।
  • क्या मार्स लिपस्टिक में बोल्ड शेड्स मिल जाएंगे?
    +
    हां, आपको मार्स की लिपस्टिक में बोल्ड से लेकर हल्के हर तरह के शेड्स के विकल्प आसानी से मिल जाएंगे। इन्हें आप अपने कपड़ो व स्किन टोन से मैचकर ऑफिस लगाने के लिए चुन सकती हैं।
  • मार्स लिपस्टिक की प्राइस रेंज क्या है?
    +
    मार्स लिपस्टिक की प्राइस रेंज कलेक्शन और फिनिश के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। हालांकि, मार्स की लिपस्टिक काफी बजट फ्रेंडली होती हैं और ये आपको आसानी से ₹300-₹600 की रेंज में मिल जाएंगी।
  • फॉर्मल ऑफिस लुक के लिए मार्स के कौन-से लिपस्टिक शेड सही होंगे?
    +
    फॉर्मल ऑफिस लुक के लिए, मार्स की न्यूड, पिंक, या ब्राउन शेड्स की लिपस्टिक सही रहेंगी। ये शेड ऑफिस के माहौल के लिए उपयुक्त हैं और एक सटल और पेशेवर लुक देते हैं।