आपकी भी यह समस्या है कि सुबह की जल्दीबाजी के चक्कर में हमेशा मेकअप अधूरा रह जा रहा है और आपको ऑफिस के लिए हमेशा देर हो जाती है। लेकिन आज हम आपको एक चीज के बारे में बता रहे हैं जो मिनटों में आपके चेहरे को ताजा और चमकदार बना सकती है और साथ ही आपके मेकअप को पूरा दिखा सकती है। हम बात कर रहे हैं लिप टिंट की, जो कि एक ऐसा प्रोडक्ट है जो न सिर्फ आपके होंठों को खूबसूरत रंग देता है बल्कि इसे आप गालों और यहां तक कि आंखों के ऊपर आईशैडो की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हल्का-सा टिंट लगाते ही चेहरा ताजा और निखरा हुआ दिखने लग जाता है और इससे आपको पूरे मेकअप का एहसास हो सकता है, वो भी मिनटों में। यही वजह है कि आजकल हर लड़की के मेकअप पाउच में एक अच्छा लिप टिंट जरूर होता है। तो क्यों ना आप इसे अपने मेकअप का हिस्सा बनाएं और फटाफट ऑफिस जाने के लिए तैयार हो जाएं। इनके 5 बढ़िया विकल्प नीचे दिए गए हैं, जिन्हें आप देख सकती हैं-
मेकअप और स्किन केयर से जुड़ी अहम जानकारी के लिए देखें ब्यूटी बास्केट का पेज।