बच्चे का बर्थडे किसी भी पैरेंट के लिए बेहद खास होता है। बच्चे का बर्थडे आने से पहले ही घर में एक उत्साह का माहौल होता है। बच्चे से लेकर बड़ों तक, हर कोई बर्थडे को बेहद ही स्पेशल बनाने की कोशिश में लगा होता है। यकीनन साल का यह दिन बच्चे के लिए बेहद ही यादगार होता है।
हो सकता है कि आपने भी बच्चे के जन्मदिन के लिए काफी कुछ सोचा हो, लेकिन इस दिन के लिए आप वास्तु के नियमों पर शायद ही ध्यान देते हों। बर्थडे के दिन हम सभी बच्चे के लिए लंबी उम्र, सफलता व उसकी खुशियों की कामना करते हैं। ऐसे में अगर वास्तु के कुछ छोटे-छोटे टिप्स का ध्यान रखा जाए तो इससे यकीनन बच्चे के जीवन पर अच्छा असर पड़ता है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि बच्चे का बर्थडे सेलिब्रेट करते समय किन बातों का खास ध्यान रखा जाए-
करें डिक्लटरिंग
बच्चे के बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले डिक्लटरिंग करना बेहद जरूरी होता है। कोशिश करें कि आप बर्थडे से एक दिन पहले घर की अच्छी तरह साफ-सफाई करें। साथ ही साथ, बेकार या खराब सामान को घर से बाहर कर दें। इससे घर में एक पॉजिटिविटी आती है और इस तरह जन्मदिन पर आपकी खुशियां दोगुनी हो जाती हैं।
यूं सजाएं कमरा
बर्थडे सेलिब्रेशन हो और उसमें कमरे को ना सजाया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। कोशिश करें कि आप बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए कमरे को सजाते समय फूलों का इस्तेमाल करें। आमतौर पर, लोग वेस्टर्न कल्चर को फॉलो करते हुए डेकोरेशन के लिए गुब्बारे का इस्तेमाल करते हैं और फिर उसे फोड़ देते हैं। वास्तु के अनुसार ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है।इसी तरह, मोमबत्ती को जलाना और फिर बुझाना भी वास्तु अनुसार सही नहीं माना जाता है।
जरूर करें आरती
यूं तो बर्थडे सेलिब्रेशन शाम को किया जाता है। लेकिन जिस दिन बच्चे का जन्मदिन हो, उस दिन की शुरुआत पूजा-आरती के साथ करनी चाहिए। कोशिश करें कि उस दिन सुबह उठकर घर में गायत्री मंत्र का जाप अवश्य किया जाए। अगर आप खुद जाप नहीं कर सकते हैं तो कम से कम टीवी में गायत्री मंत्र अवश्य चलाएं। जिससे पूरे घर में एक पॉजिटिविटी आए।(बर्थडे पार्टी को कम बजट में कैसे करें प्लान)
इसे भी पढ़ेंःBirthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर खूबसूरत बनाएं उसका दिन
ऐसा हो गिफ्ट
बच्चे के बर्थडे सेलिब्रेशन पर उसे कई सारे गिफ्ट मिलते हैं। लेकिन फिर भी आप इस बात का ध्यान रखें कि आप बर्थडे पर उसे बतौर गिफ्ट किताबें जरूर दें। आप उसे उसकी पसंद के अनुसार कोई भी किताब गिफ्ट में दे सकते हैं। लेकिन ऐसा करने से आप उसका संबंध विद्या की देवी सरस्वती के साथ जोड़ रहे हैं। इससे बच्चे के मन-मस्तिष्क पर अच्छा असर पड़ता है।
इसे भी पढ़ेंःघबराहट से जन्मदिन की खुशी हो जाती है गुम, कहीं आप भी तो नहीं हैं बर्थडे ब्लू का शिकार?
लाइटिंग पर दें ध्यान
जिस कमरे में आप बच्चे का बर्थडे सेलिब्रेशन कर रहे हैं, वहां की लाइटिंग पर भी फोकस करें। ध्यान दें कि कमरे में रोशनी के पर्याप्त साधन हों। कमरे में डिम लाइटिंग से बचें। इससे भी एक पॉजिटिविटी आती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों