जिन लोगों के घर में गार्डन एरिया होता है, वे अक्सर वहां पर रिलैक्स करना पसंद करते हैं। गार्डन एरिया को एक बेहतरीन रिलैक्सिंग प्लेस बनाने के लिए वहां पर वाटर फाउंटेन भी लगाया जाता है। गार्डन के सिटिंग एरिया के करीब वाटर फाउंटेन लगाना काफी अच्छा माना जाता है। अक्सर लोग अपनी शाम की चाय यहीं बैठकर पीना पसंद करते हैं।
गार्डन एरिया में वाटर फाउंटेन लगाना यकीनन एक अच्छा विचार है। बस जरूरत है कि आप इसे सही तरह से लगाएं। जी हां, अगर वाटर फाउंटेन लगाते समय वास्तु के नियमों का ख्याल रखा जाए तो इससे वहां पर एक पॉजिटिविटी भी आती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि गार्डन एरिया में वाटर फाउंटेन लगाते समय आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए-
दक्षिण दिशा में हो गार्डन
अगर आपके घर का गार्डन दक्षिण दिशा में है तो आपको वहां पर वाटर फाउंटेन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कोशिश करें कि इस दिशा के गार्डन एरिया को सजाने के लिए आप पेबल्स आदि को चुनें और वाटर फाउंटेन से बचें।
पूर्व दिशा में हो गार्डन
अगर आपके घर में खुला स्थान या गार्डन पूर्व दिशा में है तो आप वहां पर उत्तर-पूर्व दिशा में वाटर फाउंटेन लगा सकते हैं। इस दिशा में वाटर फाउंटेन लगाने से वहां की खूबसूरती भी बढ़ेगी और एक पॉजिटिविटी भी आएगी।
उत्तर दिशा में हो गार्डन
अगर आपके घर का गार्डन उत्तर दिशा में है तो आप पूर्व दिशा से लेकर उत्तर दिशा के मध्य तक कहीं पर भी वाटर फाउंटेन लगा सकते हैं। जब भी आप इस दिशा के गार्डन एरिया में वाटर फाउंटेन लगाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी उत्तर दिशा से पश्चिम दिशा की ओर कोई भी वाटर फाउंटेन ना लगाएं।
यह भी पढ़ें-घर की इन जगहों पर नहीं करना चाहिए हरे रंग का इस्तेमाल
रंग का रखें ध्यान
जब भी आप अपने घर के गार्डन एरिया में वाटर फाउंटेन लगाएं तो आपको रंग का भी ख्याल रखना चाहिए। हमेशा ध्यान रखें कि आपके वाटर फाउंटेन में किसी भी तरह से लाल रंग का इस्तेमाल ना किया गया हो। लाल रंग अग्नि तत्व को दर्शाता है, जबकि वाटर फाउंटेन जल तत्व का प्रतीक है। ये दोनों ही एक-दूसरे से पूरी तरह से विपरीत हैं। कई बार वाटर फाउंटेन में छोटा सा बल्ब भी लगा आता है। जब कभी यह फ्यूज़ हो जाता है तो लोग उसमें गलती से लाल रंग के बल्ब का इस्तेमाल कर देते हैं। ऐसा करने से भी बचें। आपका बल्ब ब्लू, लाइट व येलो कलर का हो सकता है। (घर में कैसे रखें क्लीनिंग प्रोडक्ट)
ना करें यह गलती
जिन लोगों का घर बहुत बड़ा होता है, वे गार्डन एरिया में वाटर फाउंटेन बनवाने के स्थान पर दीवार पर ही वॉटरफॉल बनवाते हैं। दीवार की आकृति पत्थरों व पहाड़ों की तरह बनी होती है और उस पर से पानी गिरता है। यह देखने में भले ही काफी अच्छा लगे, लेकिन वास्तुशास्त्र में इसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है।
यह भी पढ़ें-फ्लोटिंग शेल्फ बनवाते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों