Bigg Boss 18 Wild Card Contestants: कौन हैं घर में कदम रखने वाली तीन हसीनाएं, एंट्री के साथ ही शुरू हुआ गॉसिप और धमाकों का सिलसिला

Bigg Boss 18 New Wild Cards: बिग बॉस 18 के घर में तीन हसीनाओं की एंट्री के बाद गेम के सारे समीकरण और घर का तापमान भी बदल गया है। ये तीनों कौन हैं और इनके आने से घर में क्या धमाल हो रहा है, चलिए आपको बताते हैं। 
image

Bigg Boss 18 Wild Card Details: बिग बॉस 18 के घर में कल रात तीन हसीनाओं की एंट्री से घर का तापमान बढ़ गया है। प्रोमो आउट होने के बाद ही, इन तीनों की एंट्री को लेकर एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया था और अब इनके घर में कदम रखने के बाद, गेम के सारे समीकरण और घर का तापमान भी बदल गया है। पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर इन मॉडल्स के नाम सामने आ रहे थे और अब इनकी एंट्री ने सभी को चौंका दिया है। जहां इन हॉट हसीनाओं के घर में आने के साथ ही घर में काफी उथल-पुथल देखने को मिली। वहीं, इनकी एंट्री के बाद ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि बिग बॉस का यह सीजन, सिर्फ 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए ही रह जाएगा। बिग बॉस हाउस में यामिनी मल्होत्रा, अदिति मिस्त्री और एडिन रोज ने कदम रखा है। चलिए, आपको बताते हैं कि ये तीनों कौन हैं और कैसे इनकी एंट्री ने घर का पूरा माहौल बदल दिया है।

कौन हैं बिग बॉस 18 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेट्स?

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस के घर में यामिनी मल्होत्रा, अदिति मिस्त्री और एडिन रोज ने एंट्री की है। एडिन रोज के सोशल मीडिया पर 707K फॉलोवर्स हैं। साउथ की एक फिल्म में अपने आइटम नंबर से उन्होंने धमाल मचा दिया था। घर में एंट्री के साथ ही उन्होंने अपनी अदाएं दिखाना शुरू कर दिया है। वह प्रोमो में कहती नजर आई हैं कि उन्हें विवियन डीसेना अच्छे लगते हैं और वह अविनाश से वह भिड़ना चाहेंगी। घर में अदिति मिस्त्री की भी एंट्री हुई है। अदिति मिस्त्री, एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मॉडल हैं। सोशल मीडिया पर उनके लगभग 2.5 मिलियन फॉलोअर हैं। वह एक फिटनेस इंफ्लुएंसर भी हैं और घर में आते ही उन्होंने बोल्डनेस का तड़का लगा दिया है। यामिनी मल्होत्रा को हिट टेलीविजन शो 'गुम है किसी के प्यार में' में शिवानी चव्हाण रोल के लिए जाना जाता है, जो उन्होंने बाद में छोड़ दिया था। वह एक डेंटिस्ट और एक्ट्रेस भी हैं।

घर में तीनों वाइल्ड कार्ड की एंट्री से बदला गेम का समीकरण


घर में कल तीनों सदस्यों की एंट्री हुई और इनकी एंट्री के साथ ही, घर में काफी कुछ बदलता नजर आ रहा है। जहां एक तरफ इनकी बोल्ड अदाएं घरवालों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। वहीं, गेम को लेकर इनके मूव्स, क्या कुछ बदलेंगे, यह आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल, तीनों ही हसीनाएं अपने तीखे तेवर दिखाने की शुरुआत कर चुकी हैं। इधर अविनाश संग भी घर में इनकी तीखी फाइट देखने को मिली और राशन टास्क भी काफी मजेदार रहा।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: अविनाश संग बेड शेयर करने पर ट्रोल हुईं एलिस, यूजर्स ने लगा दिया ब्वॉयफ्रेंड कंवर को चीट करने का आरोप

Bigg Boss 18 में नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP