आज भले ही हम सभी के हाथों में मोबाइल है और ओटीटी पर वेब सीरीज, मूवीज और भी जो चाहे, हम देख पाते हैं। लेकिन एक वक्त वह था जब टेलीविजन ही एंटरटेनमेंट का अहम जरिया हुआ करता था। खासकर, महिलाओं के लिए टीवी सीरियल ही मनोरंजन का दूसरा नाम होता था। डेली सोप के एपिसोड्स का इंतजार महिलाओं को ऐसे रहता था, जैसे मानो कहानी के किरदार उनके अपने से हों। हालांकि, आज भी एक बड़ी आबादी टेलीविजन सीरियल्स से जुड़ी हुई है, लेकिन कुछ साल पहले की बात ही कुछ और थी। टेलीविजन पर जब गोपी बहू के आंसू बहते थे, जब पार्वती आरती की थाली लेकर घर में घूमती थी या फिर जब तुलसी अपने परिवार से मिलवाती थी, तो वो फीलिंग कुछ और ही थी। टेलीविजन पर कई लीडिंग लेडीज ने सालों तक राज किया है और आज भी फैंस के दिलों में टीवी की इन बहुओं के लिए बेशुमार प्यार है। चलिए आपको मिलवाते हैं इनसे।
साक्षी तंवर ने सालों तक कहानी घर-घर की सीरियल में पार्वती का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज किया। यह सीरियल लगभग 8 साल चला था और लोग पार्वती के किरदार से, उस किरदार के साथ जुड़े इमोशन्स से ऐसे जुड़ गए थे कि साक्षी को पार्वती के नाम से ही पहचाना जाने लगा था और इतने सालों बाद भी फैंस, साक्षी को बेशुमार प्यार करते हैं।
स्मृति ईरानी आज पॉलिटिक्स का रुख कर चुकी हैं लेकिन एक वक्त पर उनकी पहचान टेलीविजन की संस्कारी बहू तुलसी के रूप में थी। स्मृति का सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी कई सालों तक चला। इस सीरियल ने एक वक्त पर मानो हर गृहिणी के दिल में जगह बनाई हुई थी। आज भले ही इस सीरियल के ट्विस्ट हमें बचकाने और फनी लगते हैं और इन पर मीम्स बनते हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब नेक्स्ट एपिसोड के इंतजार में न जाने कितनी महिलाएं आंखें बिछाई रहती थीं।
View this post on Instagram
हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के किरदार के साथ टेलीविजन में डेब्यू किया था और उनके इस रोल को बेइंतहा प्यार मिला था। यह सीरियल टेलीविजन के सबसे ज्यादा चलने वाले सीरियल्स में से एक है और कई जेनरेशन लीप के बाद भी आज तक ऑन एयर है। लेकिन जो प्यार अक्षरा के तौर पर हिना को मिला था, वो सीरियल में और किसी भी नसीब नहीं हुआ है।
साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार सबसे पहले जिया मानेक ने निभाया था। हालांकि, बाद में जिया ने यह सीरियल छोड़ दिया था और देबोलीना ने उनकी जगह ले ली थी लेकिन जिया ने शुरुआत में जिस मासूमियत से इस किरदार को निभाया था, वह फैंस को आज तक याद है। आपने यह सीरियल देखा हो या न देखा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर गोपी बहू के मीम्स तो जरूर देखे होंगे।
यह भी पढ़ें- हिना खान से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक, सीरियल के सेट पर शुरू हुई थी इन एक्ट्रेसेस की लव स्टोरीज
View this post on Instagram
कुमकुम सीरियल स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल में से एक था। इस सीरियल में जूही परमार ने कुमकुम का रोल प्ले किया था और उनके लुक्स, एक्टिंग और सीरियल की स्टोरी लाइन सभी फैंस को बहुत पसंद आई थी। इस सीरियल को ऑफ एयर हुए कई साल हो चुके हैं, लेकिन इसकी पॉपुलरिटी कमाल की थी।
यह भी पढ़ें- इन सीरियल ने बनाई थी लोगों के दिल में खास जगह
इनमें से आपकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन सी है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Instagram/Hina Khan, Juhi Parmar, Hotstar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।