इन एक्ट्रेसेस ने लंबे समय तक किया छोटे परदे पर राज, फैंस ने लुटाया बेशुमार प्यार

साक्षी तंवर से लेकर हिना खान तक कई ऐसी टीवी एक्ट्रेसेस हैं, जिनके निभाए किरदारों ने लोगों को लंबे समय तक बांधे रखा और आज भी फैंस के दिलों में टीवी की इन बहुओं के लिए बेशुमार प्यार है।

popular bahus of indian televsion

आज भले ही हम सभी के हाथों में मोबाइल है और ओटीटी पर वेब सीरीज, मूवीज और भी जो चाहे, हम देख पाते हैं। लेकिन एक वक्त वह था जब टेलीविजन ही एंटरटेनमेंट का अहम जरिया हुआ करता था। खासकर, महिलाओं के लिए टीवी सीरियल ही मनोरंजन का दूसरा नाम होता था। डेली सोप के एपिसोड्स का इंतजार महिलाओं को ऐसे रहता था, जैसे मानो कहानी के किरदार उनके अपने से हों। हालांकि, आज भी एक बड़ी आबादी टेलीविजन सीरियल्स से जुड़ी हुई है, लेकिन कुछ साल पहले की बात ही कुछ और थी। टेलीविजन पर जब गोपी बहू के आंसू बहते थे, जब पार्वती आरती की थाली लेकर घर में घूमती थी या फिर जब तुलसी अपने परिवार से मिलवाती थी, तो वो फीलिंग कुछ और ही थी। टेलीविजन पर कई लीडिंग लेडीज ने सालों तक राज किया है और आज भी फैंस के दिलों में टीवी की इन बहुओं के लिए बेशुमार प्यार है। चलिए आपको मिलवाते हैं इनसे।

साक्षी तंवर- पार्वती

sakshi tanwar in kahani ghar ghar ki

साक्षी तंवर ने सालों तक कहानी घर-घर की सीरियल में पार्वती का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज किया। यह सीरियल लगभग 8 साल चला था और लोग पार्वती के किरदार से, उस किरदार के साथ जुड़े इमोशन्स से ऐसे जुड़ गए थे कि साक्षी को पार्वती के नाम से ही पहचाना जाने लगा था और इतने सालों बाद भी फैंस, साक्षी को बेशुमार प्यार करते हैं।

स्मृति ईरानी- तुलसी

tulsi in kyunki serial

स्मृति ईरानी आज पॉलिटिक्स का रुख कर चुकी हैं लेकिन एक वक्त पर उनकी पहचान टेलीविजन की संस्कारी बहू तुलसी के रूप में थी। स्मृति का सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी कई सालों तक चला। इस सीरियल ने एक वक्त पर मानो हर गृहिणी के दिल में जगह बनाई हुई थी। आज भले ही इस सीरियल के ट्विस्ट हमें बचकाने और फनी लगते हैं और इन पर मीम्स बनते हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब नेक्स्ट एपिसोड के इंतजार में न जाने कितनी महिलाएं आंखें बिछाई रहती थीं।

हिना खान- अक्षरा

हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के किरदार के साथ टेलीविजन में डेब्यू किया था और उनके इस रोल को बेइंतहा प्यार मिला था। यह सीरियल टेलीविजन के सबसे ज्यादा चलने वाले सीरियल्स में से एक है और कई जेनरेशन लीप के बाद भी आज तक ऑन एयर है। लेकिन जो प्यार अक्षरा के तौर पर हिना को मिला था, वो सीरियल में और किसी भी नसीब नहीं हुआ है।

जिया मानेक- गोपी बहू

gopi bahu in sathiya

साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार सबसे पहले जिया मानेक ने निभाया था। हालांकि, बाद में जिया ने यह सीरियल छोड़ दिया था और देबोलीना ने उनकी जगह ले ली थी लेकिन जिया ने शुरुआत में जिस मासूमियत से इस किरदार को निभाया था, वह फैंस को आज तक याद है। आपने यह सीरियल देखा हो या न देखा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर गोपी बहू के मीम्स तो जरूर देखे होंगे।

यह भी पढ़ें- हिना खान से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक, सीरियल के सेट पर शुरू हुई थी इन एक्ट्रेसेस की लव स्टोरीज

जूही परमार-कुमकुम

View this post on Instagram

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

कुमकुम सीरियल स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल में से एक था। इस सीरियल में जूही परमार ने कुमकुम का रोल प्ले किया था और उनके लुक्स, एक्टिंग और सीरियल की स्टोरी लाइन सभी फैंस को बहुत पसंद आई थी। इस सीरियल को ऑफ एयर हुए कई साल हो चुके हैं, लेकिन इसकी पॉपुलरिटी कमाल की थी।

यह भी पढ़ें- इन सीरियल ने बनाई थी लोगों के दिल में खास जगह

इनमें से आपकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन सी है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Instagram/Hina Khan, Juhi Parmar, Hotstar

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP