द साइलेंस से लेकर पोसेस्ड तक, साउथ कोरिया की ये 3 हॉरर फिल्में रोंगटे खड़े कर देंगी

साउथ कोरिया की अब तक इन हॉरर फिल्में को नहीं देखा है तो इसे एक बार जरूर देखें। 

 

best korean horror movies on netflix

साउथ कोरिया की कई दमदार फिल्में ओटीटी पर मौजूद है। ऐसे में इन दिनों ज्यादातर लोग साउथ कोरिया की फिल्में देखना पसंद करते हैं। अगर आपका भी मन साउथ कोरिया की हॉरर फिल्में देखना का कर रहा हैं तो हम आपको कुछ खास ऑप्शन बताने वाले हैं। इन फिल्मों को आप कभी भी अपनी फैमिली के साथ देख सकती हैं। इन फिल्मों की कहानी काफी दमदार है।

द साइलेंस (The Silenced)

साल 2015 में आई फिल्म 'द साइलेंस' को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस कोरियन फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की को एक रहस्यमय बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया जाता है, जहां उसे जीवित रहने के लिए इस स्कूल से जुड़े रहस्यों को खोजने के लिए मजबूर किया जाता है।

पोसेस्ड (Possessed)

साउथ कोरिया की फिल्म पोसेस्ड साल 2004 में घटी सच्ची घटना पर आधारित है। अगर आपको हॉरर फिल्में देखना का शौक है तो आप भी फिल्म पोसेस्ड को देख सकते हैं। एम एक्स प्लेयर पर मौजूद इस फिल्म को आप आसानी से अपने परिवार के साथ घट बैठे देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड की ये बड़ी फिल्में हैं Korea की इन फिल्मों की शानदार कॉपी

डेड फ्रेंड (Dead Friend)

डेड फ्रेंड साउथ कोरिया की मोस्ट हॉरर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। हाई स्कूल पर बनी इस हॉरर फिल्में को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएगे। ऐसे में आप भी इस वीकेंड अपने परिवार के साथ इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-पूरी दुनिया में फेमस हैं ये 5 कोरियन ड्रामा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit -freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP