TMKOC Cast Salary: टीवी पर चलने वाले कुछ शोज को देखना लोगों को बहुत पसंद है। अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो को ही देख लिजिए। क्रेज इतना है कि कुछ लोग इस शो को देखे बिना खाना तक नहीं खाते हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि इस शो में नजर आने वाले सितारों को हमें हंसाने की कितनी फीस मिलती है? शो में सबसे ज्यादा चर्चा में जेठालाल यानी दिलीप जोशी रहते हैं। उन्हें इस सीरियल के लिए काफी अच्छी फीस मिलती है। चलिए जेठालाल से लेकर बबीता जी तक, आपको बताते हैं शो के स्टारकास्ट की फीस।
जेठालाल की एपिसोड की फीस (Dilip Joshi Per Episode Fees)
Le Jethalal savage:You can't know about the power of business 💵💸💲🤑#tmkoc#jethalal#taarakmekhtakaooltahchashma#Amazingpic.twitter.com/ykwdNs9Vkd
— ravi (@ravi61562509) August 8, 2023
जेठालाल का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वाले दीलिप जोशी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का मुख्य किरदार माना जाता है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक जेठालाल 1 एपिसोड के 1 लाख 50 हजार फीस लेते हैं।
दिशा वकानी यानि दया की फीस (Disha Vakani Per Episode Salary)
View this post on Instagram
हम जानते हैं कि दयाबेन का किरदार शो की जान है और जेठालाल और दयाबेन के बीच की केमिस्ट्री लोगों को बहुत अच्छी लगती है। कहा जा रहा है कि इन दिनों दया भाभी एक बार फिर शो में कमबैक कर सकती हैं। वो भी एक एपिसोड के 1 लाख 50 हजार रुपये चार्ज करती हैं।
बबीता जी कितना कमाती हैं(How Much Does Munmun Dutta Earn)
View this post on Instagram
वहीं, मुनमुन दत्ता यानि प्यारी बबीता जी को भी फैंस बहुत पसंद करते हैं। एक्ट्रेस को भी एक एपिसोड में काम करने के 40 से 50 हजार रुपये तक की रकम मिलती है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सितारों की फीस (TMKOC Cast Fees)
How will Bhide fulfill the order?
— Sony SAB UK (@SonySABTV) August 4, 2023
Catch #TaarakMehtaKaOoltahChashmah every Mon-Sat at 7pm only on #SonySABUK#TaarakMehta#TMKOC#SonySAB#DillipJoshi#Jethalal#UnitedKingdom#Reelspic.twitter.com/7HGCTrmXHq
इस सभी किरदारों के अलावा भिड़े को एक एपिसोड के 80 हजार रुपये, मेहता साहब को 1 लाख रुपये, पत्रकार पोपट लाल को 60 हजार रुपये मिलते हैं। टीवी सीरियल में काम करने वाले अधिकतर किरदारों को एक एपिसोड के हिसाब से फिस दी जाती है।
इसे भी पढ़ेंःजानें कैसे शुरू हुआ था आपका फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों