बबीता जी से लेकर जेठालाल तक, जानें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सितारों की फीस

TMKOC Cast Salary: सालों से चलते आ रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को दर्शक बहुत पसंद करते हैं। क्या आपको पता है कि शो के मेन कैरेक्टर जेठालाल यानी दिलीप जोशी को कितनी फीस मिलती है? 

taarak mehta ka ooltah chashmah star cast salary

TMKOC Cast Salary: टीवी पर चलने वाले कुछ शोज को देखना लोगों को बहुत पसंद है। अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो को ही देख लिजिए। क्रेज इतना है कि कुछ लोग इस शो को देखे बिना खाना तक नहीं खाते हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि इस शो में नजर आने वाले सितारों को हमें हंसाने की कितनी फीस मिलती है? शो में सबसे ज्यादा चर्चा में जेठालाल यानी दिलीप जोशी रहते हैं। उन्हें इस सीरियल के लिए काफी अच्छी फीस मिलती है। चलिए जेठालाल से लेकर बबीता जी तक, आपको बताते हैं शो के स्टारकास्ट की फीस।

जेठालाल की एपिसोड की फीस (Dilip Joshi Per Episode Fees)

जेठालाल का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वाले दीलिप जोशी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का मुख्य किरदार माना जाता है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक जेठालाल 1 एपिसोड के 1 लाख 50 हजार फीस लेते हैं।

दिशा वकानी यानि दया की फीस (Disha Vakani Per Episode Salary)

हम जानते हैं कि दयाबेन का किरदार शो की जान है और जेठालाल और दयाबेन के बीच की केमिस्ट्री लोगों को बहुत अच्छी लगती है। कहा जा रहा है कि इन दिनों दया भाभी एक बार फिर शो में कमबैक कर सकती हैं। वो भी एक एपिसोड के 1 लाख 50 हजार रुपये चार्ज करती हैं।

बबीता जी कितना कमाती हैं(How Much Does Munmun Dutta Earn)

वहीं, मुनमुन दत्ता यानि प्यारी बबीता जी को भी फैंस बहुत पसंद करते हैं। एक्ट्रेस को भी एक एपिसोड में काम करने के 40 से 50 हजार रुपये तक की रकम मिलती है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सितारों की फीस (TMKOC Cast Fees)

इस सभी किरदारों के अलावा भिड़े को एक एपिसोड के 80 हजार रुपये, मेहता साहब को 1 लाख रुपये, पत्रकार पोपट लाल को 60 हजार रुपये मिलते हैं। टीवी सीरियल में काम करने वाले अधिकतर किरदारों को एक एपिसोड के हिसाब से फिस दी जाती है।

इसे भी पढ़ेंःजानें कैसे शुरू हुआ था आपका फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP