Koffee With Karan Season 8: कॉफी विद करण के नए सीजन में इन बॉलीवुड कपल्स को देखना चाहेंगे फैंस

करण जौहर का चैट शो Koffee With Karan काफी पॉपुलर रहा है। शो के 8वें सीजन में फैंस कुछ बी टाउन कपल्स को देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहने वाले हैं।

bollywood couples on koffee with karan

अनलिमिटेड गॉसिप्स, कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स और कभी-कभी स्ट्रॉग मैनिफेसटेशन्स, करण जौहर के कॉफी विद करण में बहुत कुछ होता रहता है। शो के 7 सीजन अब तक आ चुके हैं और शायद की कोई ऐसा सीजन रहा हो, जिसमें कौई चौंकाने वाला खुलासा न हुआ हो या फिर कोई ऐसा स्टेटमेंट न आया हो, जिसके बाद बवाल हुआ है। खैर, Koffee With Karan Season 8 जल्दी ही दस्तक देने को तैयार है। शो का प्रोमो आउट हो चुका है और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। यह शो 26 अक्टूबर 2023 से शुरू होने जा रहा है और यह डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। यूं तो इस शो में कई सेलेब्स और कपल्स आ चुके हैं, लेकिन कुछ ऐसे कपल्स भी हैं, जिन्हें फैंस इस सीजन काउच पर जरूर देखना चाहेंगे।

परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

हाल ही में शादी के बंधन में बंधे परिणीति और राघव को भी फैंस जरूर इस साल करण से साथ कॉफी पीते हुए देखना पसंद करेंगे। दोनों की हाल ही में शादी हुई है और इनकी लव स्टोरी के बारे में भी फैंस को ज्यादा जानकारी नहीं है। कपल के शादी और बाकी रस्मों के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं। ऐसे में अगर ये दोनों करण के शो में आते हैं, तो फैंस के लिए यह काफी एक्साइटिंग रहेगा।

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा

इन दोनों को भी साथ में कॉफी पीते हुए देखना बेशक फैंस को पसंद आएगा। क्रिकेट और बॉलीवुड के मेल से बनी यह जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। दोनों जब भी साथ में किसी इवेंट में स्पॉट होते हैं, फैंस इन्हें बहुत प्यार देते हैं। खासकर, अनुष्का जब विराट को मिमिक करती हैं, तो वह देखने लायक होता है।

यह भी पढें- दोस्त, सोलमेट और परफेक्ट पेरेंट्स...विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी इसलिए है सुपरहीट

सिध्दार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी

करण जौहर के शो में जब सिध्दार्थ मल्होत्रा आए थे, तो कियारा आडवाणी के बारे में सवाल करने पर उन्होंने काफी घुमा-फिरा कर जवाब दिया था और अपनी लव स्टोरी छिपाने की पूरी कोशिश की थी। ऐसे में अब अगर ये दोनों करण जौहर के शो में मिस्टर और मिसेज के तौर पर नजर आते हैं, तो यह फैंस के लिए काफी दिलचस्प रहेगा।

यह भी पढ़ें- कॉफी विद करण के यह थे सेलेब्स के सबसे कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP