रामानंद सागर की ‘रामायण’ जो इतनी पॉपुलर हुई कि लोग इस सीरियल को देखने के टीवी का आगे हाथ जोड़ कर बैठ जाते हैं। जहां ये सीरियल घर-घर में फेमस हुआ तो वहीं इस शो के किरदार भी अमर हो गए जिन्हें लोग आज के समय में भी सचमुच का भगवान मानते हैं। इस सीरियल को बनाने में रामानंद सागर को कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा तो वहीं इस सीरियल शूटिंग के दौरान भी कई सारी मुश्किलें आई और सबसे ज्यादा परेशनी रामायण सीरियल के युद्ध वाले सीन को शूट करने में आई थी और इस बार का खुलासा सुनील लहरी ने किया है।
जुगाड़ करके शूट हुआ था‘रामायण’ सीरियल
दरअसल, जहां आज के समय में वीएफएक्स के जरिए बड़े-बड़े सीन को छोटी-सी जगह पर कम लोगों के बीच आसानी से शूट कर लिया जाता हैं तो वहीं जब रामायण सीरियल शूट हुआ तो उस समय बिना वीएफएक्स के कई सारे सीन शूट गए और इस दौरान रामानंद सागर को इस सीन को शूट करने में काफी परेशानी आई । रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया हैं और इस विडियो में उन्होने बताया कि किस तरह जुगाड़ करके ये रामयाण के युद्ध वाले सीन को शूट किया था।
इसे भी पढ़ें :इन सीरियल ने बनाई थी लोगों के दिल में खास जगह
विडियो में सुनील लहरी ने बताया कि रामयाण में युद्ध में राम और रावण के पीछे जो विशाल सेना लड़ाई करते हुए नजर आ रही हैं उसे बहुत ही कम लोगों की मदद से ये सीन शूट किया था। इस सीन को शूट करने के पहले दिन बहुत लोग आए थे लेकिन दूसरे दिन लोग बहुत कम था जिसके बाद मिरर की मदद से ये सीन शूट किया था।
मिरर की मदद से शूट किया ये सीन
सुनील लहरी ने विडियो में बताया कि इस सीन को शूट करने के लिए बड़े-बड़े मिरर लगाए गए और इन मिरर के बीच कैमरे को एडजस्ट करके ये सीन शूट हुआ। वहीं इस तरह मिरर की मदद से सेना में शामिल कम लोग ज्यादा नजर आए और इस तरह राम और रावण का युद्ध वाला सीन फिल्माया गया।
आपको बता दें, रामानंद सागर द्वारा बनाया ‘रामायण’ सीरियल उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था लेकिन इस सीरियल को बनाने के लिए कई बार रिजेक्शन भी झेलना पड़ा था। वहीं इस रिजेक्शन की वजह से काफी भाग-दौड़ की और 4 बार रिजेक्शन झेलने के बाद उन्हें रामायण को बनाने की अनुमति मिली थी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों