ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्मों के साथ अब रियलिटी शोज की भी भरमार रहती है। जहां टीवी पर Bigg Boss 18 शुरू होने जा रहा है। वहीं, ओटीटी पर करण जौहर का शो The Traitors भी दस्तक देने वाला है। खबरों की मानें तो शो की शूटिंग जैसलमेर में चल रही है और मेकर्स का प्लान है कि इसे बिग बॉस 18 के आस-पास ही एयर किया जाए। इस शो में टीवी के कई पॉपुलर चेहरे नजर आने वाले हैं। ऐसे में शो के इंट्रेस्टिंग होने की पूरी उम्मीद है। इस शो में कौन-से सेलेब्स हिस्सा लेने वाले हैं और क्या कुछ इस शो में खास हो सकता है, चलिए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
The Traitors का हिस्सा बनने जा रहे हैं ये सेलेब्स
View this post on Instagram
करण जौहर के शो The Traitors में कई बड़े और पॉपुलर चेहरे नजर आने वाले हैं। शो में करण कुंद्रा, उर्फी जावेद, जैस्मीन भसीन, सुधांशु पांडे, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर, रैपर रफ्तार, कॉमेडियन हर्ष गुजराल, आशीष विद्यार्थी, जन्नत जुबैर और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि, अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- क्या Bigg Boss 18 का हिस्सा बनेंगे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा? कॉन्ट्रोवर्सीज से रहा है पुराना नाता
The Traitors में क्या कुछ होगा खास?
The Traitors - Shootings started in Jaisalmer
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) September 9, 2024
Sudhanshu Pandey, Karan Kundrra, Jasmine Bhasin, Uorfi Javed, and Anshula Kapoor are confirmed participants.
Karan Johar will designate some contestants as "Traitors" who are tasked with eliminating the remaining "Faithful"…
- The Traitors अमेरिकन गेम शो का हिन्दी वर्जन है। इस शो में इंडियन सेलेब्स तड़का लगाने जा रहे हैं।
- शो का पहले प्रोमो जैसलमेर में शूट हो चुका है और जल्दी ही आउट हो जाएगा।
- रिपोर्ट्स की मानें तो यह शो जैलसमेर के एक होटल में शूट होगा और 14 दिनों तक चलेगा।
- शो में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स होंगे। कंटेस्टेंट्स को गुड सिटिजन और माफिया नाम के दो ग्रुप्स में डिवाइड किया जाएगा।
- यह शो अच्छाई बनाम बुराई के कॉन्सेप्ट पर होगा और कंटेस्टेंट्स को शो में सर्वाइव करने के लिए कई पापड़ बेलने होंगे।
- शो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, अभी शो के ऑन एयर डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
- इसमें कंटेस्टेंट्स को इमोशनली और मेंटली भी अपने स्किल्स दिखाने होंगे और एक-दूसरे को एलिमिनेट करना होगा।
- शो को करण जौहर होस्ट करेंगे और इसे बिग बॉस के ऑन एयर होने के आस-पास की एयर किया जाएगा।
- यह शो एंटरटेंमेंट और ट्विस्ट से भरपूर होगा। इसमें कुछ फैक्टर्स बिल्कुल अलग हैं। ऐसे में शो के हिट होने की उम्मीद की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में नजर आ सकती हैं यह मशहूर एक्ट्रेस, सालों से हैं फिल्मों से दूर
क्या आप The Traitors देखना पसंद करेंगे, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों