OTT Release This Week (28 July to 03 August 2025): हाउसफुल 5 से बकैती तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये मचअवेटेड सीरीज और मूवीज...कॉमेडी, ड्रामा और फन सब मिलेगा एक साथ

New OTT Release This Week (28 July to 03 August 2025):  क्या आप भी इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रही हैं? अब आपका इंतजार खत्म हुआ। इस हफ्ते ओटीटी पर कई धमाकेदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। आइए देखें, इस हफ्ते (28 जुलाई से 04 अगस्त तक) ओटीटी पर कौन-सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-28, 17:44 IST
New OTT Release This Week 28 July to 03 August 2025

Hindi OTT Release This Week (28 July to 03 August 2025): ओटीटी के दीवानों इस हफ्ते की स्ट्रीमिंग लिस्ट आ चुकी है। इस हफ्ते भी जियोहॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, सोनीलिव और अन्य कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर काफी कुछ स्ट्रीम होने वाला है। इस साल की टॉप कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 से लेकर बकैती तक कई फिल्में ओटीटी की दुनिया में इस बार दस्तक देने वाली हैं। एक्शन, इमोशन और कॉमेडी इस हफ्ते आपको सबकुछ मिलेगा। आइए जानें, इस हफ्ते (28 जुलाई से 04 अगस्त तक) ओटीटी पर कौन-सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं?

इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज लिस्ट (OTT Releases This Week)

फिल्म/वेब सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्ट्रीमिंग डेट
हाउसफुल 5 प्राइम वीडियो 1अगस्त 2025
बकैती जी5 2अगस्त 2025
ब्लैक बैग जियोहॉटस्टार 29 जुलाई 2025
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 जियोहॉटस्टार 29 जुलाई 2025
थम्मुडु नेटफ्लिक्स 1 अगस्त 2025

हाउसफुल 5 (Housefull 5)

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। इसे दर्शकों का भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

बकैती (Bakaiti)

पुराने गाजियाबाद पर सेट की गई इस कहानी में कटारिया परिवार की कहानी दिखाई गई है। ये परिवार पैसों की तंगी से परेशान होकर घर का एक कमरा किराए पर लगाता है। इस सीरीज में राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, तान्या शर्मा, आदित्य शुक्ला और केशव साधना से कलाकारों ने एक साथ काम किया है।

ब्लैक बैग (Black Bag)

अगर आप थ्रिल और सस्पेंस से भरा कुछ देखना चाहते हैं, तो आपको ब्लैक बैग देखनी चाहिए। इसमें ब्रिटिश खुफिया अधिकारी जॉर्ज वुडहाउस की पत्नी पर देशद्रोह का शक होता है। इस शानदार कहानी को देखने के बाद आपको काफी मजा आने वाला है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2)

क्योंकि सास भी कभी बहू थी का रीबूट वर्जन टीवी पर वापसी कर रहा है। स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी वीरानी बनकर सभी के दिलों में जगह बनाएगी। इसका टेलीविजन प्रीमियर होने के साथ-साथ इसे ओटीटी पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।

थम्मुडु (Thammudu)

तेलुगु ड्रामा फिल्म थम्मुडु भी इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे भाई की है, जो अपनी बहन को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह की चुनौतियों का सामना करता है।

यह भी देखें-Mandala Murders Ending Explained: आखिर क्या है मंडला मर्डर्स की मिस्ट्री, कौन है असली कातिल? क्या इसका दूसरा सीजन भी आएगा? यहां जानिए सबकुछ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP