'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के सबसे लंबे समय से चलने वाले शोज में से एक है। शो साल 2008 में ऑन एयर हुआ था और पिछले 17 सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है। शो के हर किरदार से ऑडियन्स एक जुड़ाव महसूस करती है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में इस सीरियल को कई फेमस किरदारों ने अलविदा कह दिया है। दिशा वकानी जो सीरियल में दयाबेन का किरदार निभा रही थीं, वह कई सालों से शो से गायब हैं। उनके अलावा, तारक मेहता, अंजलि मेहता, रोशन सिंह सोढी, रोशन कौर सोढी, गोली, सोनू और तप्पू का किरदार निभाने वाले सेलेब्स शो को छोड़ चुके हैं और इनकी जगह नए चेहरों ने ली है। बेशक इसका असर शो पर हुआ है। कुछ वक्त पहले खबरें थीं कि शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी की शो के प्रोड्यूसर आसित मोदी से अनबन हो गई है और इस वजह से वह शो को छोड़ रहे हैं हालांकि उस वक्त एक्टर ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया था। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर अटकले तेज हैं कि जेठालाल और बबीता का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता शो को छोड़ रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
क्या 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ रहे हैं दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता?
सोशल मीडिया पर वायरल खबरों की मानें तो दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से अलविदा ले रहे हैं। ये दोनों इस सीरियल से पिछले 17 सालों से जुड़े हुए हैं और शो में जेठालाल और बबीता का फन एंगल भी ऑडियन्स को काफी पसंद आता है। खबरों की मानें तो दोनों शो की शूटिंग करना बंद कर चुके हैं।
दरअसल, पिछले काफी दिनों में शो में भूतनी का ट्रैक चल रहा है, जिसमें शो के लगभग सभी सेलेब्स तारक मेहता के बॉस के बंगले पर पिकनिक मनाने गए हैं। इस ट्रैक से जेठालाल और बबीता के गायब होने से इन अटकलों को हवा मिली। शो में अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे के शो छोड़ने की भी चर्च हैं। हालांकि, कुछ और भी किरदार इस वक्त शो में नजर नहीं आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-जानें कैसे शुरू हुआ था आपका फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
काफी पॉपुलर है जेठालाल और बबीता का किरदार
जेठालाल और बबीता का किरदार शो में काफी पॉपुलर है और इनका हंसी-मजाक ऑडियन्स को काफी पसंद आता है। ऐसे में 17 साल बाद अगर ये दोनों शो छोड़ते हैं, तो शो को काफी बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये दोनों सिर्फ कुछ एपिसोड्स में नजर नहीं आ रहे हैं और जल्द ही दोनों की शो में वापिसी होगी। चैनल या प्रोडक्शन हाउस की ओर से अभी इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। ऐसे में किसी भी कंफर्मेशन के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। फैंस तो यही चाहते हैं कि ये दोनों शो में बने रहें।
यह भी पढ़ें- क्या वाकई TMKOC छोड़ रहे हैं जेठा लाल? असित मोदी से लड़ाई की खबरों के बीच दिलीप जोशी ने दिया बड़ा बयान
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में आपका फेवरेट किरदार कौन है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों