Dilip Joshi and Asit Modi Fight: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन के सबसे पुराने शोज में से एक है। यह सीरियल साल 2008 से लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है और कहना गलत नहीं होगा कि ऑडियन्स सालों से इस सीरियल और इसके किरदारों से पर्सनल जुड़ाव महसूस करती है। खासकर, हम सभी 90 के दशक के बच्चों का तो यह फेवरेट शो रहा है। लेकिन, पिछले कुछ वक्त से यह सीरियल, अपनी स्टोरीलाइन, किरदारों और टीआरपी से ज्यादा, विवादों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। शो से लगातार कई पॉपुलर चेहरों ने विदाई ली है और इनमें से ज्यादातर के शो छोड़ने की वजह, सेट का माहौल और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से अनबन बताया गया। शो के कई मोस्ट पॉपुलर किरदारों ने इसे छोड़ने के बाद, असित मोदी के बारे में कई बड़े स्टेटमेंट भी दिए। कल से सोशल मीडिया पर खबरें वायरल थीं कि असित मोदी और जेठालाल यानी दिलीप जोशी के बीच भी झगड़ा हुआ है और दिलीप जोशी ने शो छोड़ने की धमकी दे दी है। इस खबर ने फैंस को परेशान कर दिया था। चलिए, आपको बताते हैं इन खबरों की सच्चाई।
क्या वाकई 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ रहे हैं जेठालाल?
View this post on Instagram
कल पूरे दिन सोशल मीडिया पर यह खबरें वायरल हो रही थीं कि जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी और शो के निर्माता असित मोदी के बीच, काफी लड़ाई हुई है और दिलीप जोशी ने असित मोदी का कॉलर पकड़कर, उन्हें शो छोड़ने की धमकी भी दे दी है। एक लीडिंग मीडिया हाउस की रिपोर्ट के आधार पर यह दावा किया जा रहा था और इस पूरी घटना को इसी साल अगस्त का बताया जा रहा था। खबरें थी कि छुट्टियों को लेकर, दिलीप और असित के बीच विवाद शुरू हुआ और फिर इस विवाद ने बड़ा तूल पकड़ा। इसके बाद, दिलीप शूटिंग छोड़कर चले गए। हालांकि, पूरे दिन इस मामले के तूल पकड़ने के बाद, कल रात दिलीप जोशी ने इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए, इन्हें झूठ बताया। उन्होंने कहा कि उनके और असित मोदी के बीच सब कुछ ठीक है और लोग बस उन्हें और शो को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। दिलीप ने यह भी साफ किया कि वह शो नहीं छोड़ने जा रहे हैं।
पहले भी कई किरदार कह चुके हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा
बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कई किरदार शो को अलविदा कह चुके हैं। शो में तारक मेहता का रोल प्ले करने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी इस शो को कुछ साल पहले छोड़ दिया था। उनके शो छोड़ने की वजह भी असित मोदी से उनकी लड़ाई थी। शैलेश ने भी इनडायरेक्टरी असित पर कई तंज कसे थे। इसके अलावा, जेनिफर मिस्त्री ने भी शो छोड़ने की वजह असित मोदी ही थे। उन्होंने असित मोदी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस भी किया था। इसके अलावा, शो में दया बेन, रोशन सिंह सोढ़ी, गोली, सोनू और तप्पू का किरदार निभाने वाले सेलेब्स भी शो को छोड़ चुके हैं। इसका असर, शो की टीआरपी और लोगों के शो से जुड़ाव पर भी पड़ा।यह भी पढ़ें- जानें कैसे शुरू हुआ था आपका फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में आपका फेवरेट किरदार कौन है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों