मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले के साथ इस शो का समापन भी हो चुका है। 42 दिनों के लंबे इंतजार के बाद आखिर आज इस शो का विनर सामने आ गया है। अनिल कपूर की मेजबानी में हुए इस शो के टॉप- 5 फाइनलिस्ट में सना मकबूल, रणवीर शौरी, साईं केतन राव, कृतिका मलिक और नेजी शामिल थे। इन सभी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए सना मकबूल ने इस बार के OTT सीजन 3 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस शो का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था, जबकि दूसरे सीजन के विजेता एल्विश यादव रहे थे। इस बार सलमान खान की जगह अनिल कपूर ने इस शो को होस्ट किया है।
21 जून को धमाकेदार तरीके से शो का आगाज हुआ था और ग्रैंड फिनाले के साथ 2 अगस्त को इसका समापन हो गया। इस बार का पूरा शो काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रहा, जिसमें अरमान मालिक और विशाल के बीच की झड़प काफी चर्चा में रही। इस सीजन की पूरी बागडोर अनिल कपूर के हाथ में थी और 15 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री की थी।
कौन बना Bigg Boss OTT सीजन 3 का विजेता
View this post on Instagram
लगभग 42 दिनों से चले आ रहे बिग बॉस OTT सीजन 3 में विनर का चेहरा सामने आ गया है। टॉप 5 फाइनलिस्ट को पीछे छोड़कर सना मकबूल ने ये ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। जाहिर है कि वो अब विनर के लिए तय राशि 25 लाख रुपये की भी हकदार होंगी। सना मकबूल ने इस शो के प्रबल दावेदार नेजी को पीछे छोड़कर ये जीत हासिल की है। इसके अलावा, 5 दावेदार कंटेस्टेंट में कृतिका मलिक, साईं केतन राव और रणवीर शौरी भी शामिल थे।
फिनाले में आए सभी कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के होस्ट अनिल कपूर ने ग्रैंड फिनाले में इस सीजन के एविक्ट हुए कंटेस्टेंट्स और फाइनलिस्ट के परिवारों वालों को भी शो में बुलाया है और उनका गर्म जोशी से स्वागत किया।
टॉप 5 में रहे ये सदस्य
View this post on Instagram
सीजन से इस हफ्ते अरमान मलिक और लवकेश कटारिया के एलिमिनेशन के बाद, घर में टॉप-5 सदस्य रह गए थे। रणवीर शौरी, सना मकबूल, नेजी, साई केतन राव और कृतिका मलिक, टॉप 5 में रहे।
अनिल कपूर ने किया धमाकेदार डांस
View this post on Instagram
फिनाले के मंच पर अनिल कपूर धमाकेदार अंदाज में डांस करते नजर आए। शो से बाहर हुए सदस्य भी फिनाले का हिस्सा बने और इन सभी सदस्यों के साथ, अनिल कपूर, मंच पर थिरकते हुए नजर आए। इसमें कोई कहने की बात नहीं है कि हमेशा की तरह अनिल कपूर का एनर्जी लेवल एकदम हाई था और उनके झक्कास अंदाज ने सभी को पीछे छोड़ दिया।
'स्त्री 2' को प्रमोट करने पहुंचे श्रध्दा कपूर-राजकुमार राव
View this post on Instagram
फिनाले में श्रध्दा कपूर और राजकुमार राव, स्त्री 2 को प्रमोट करने पहुंचे। इस दोनों की फिल्म, 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म प्रमोशन के साथ ही दोनों घर में एलिमिनेशन का ट्विस्ट लेकर पहुंचे थे।यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: Armaan और Kritika के बाहर आने से पहले Payal Malik का बड़ा फैसला, लिया लीगल एक्शन
सीजन के फिनाले में भी हुई बहस
View this post on Instagram
इस सीजन में वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित की एंट्री हो, अरमान मलिक का अपनी दो बीवियों के साथ घर में आना हो, अरमान का विशाल को थप्पड़ मारना हो या अरमान-कृतिका का कथित इंटीमेट वीडियो लीक होना, सीजन कई कारणों से सुर्खियों में रहा। यहां तक कि फिनाले के स्टेज पर भी विवाद खत्म नहीं हुए और अरमान-विशाल के बीच जमकर बहस हुई।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 कब से होगा शुरू? कंफर्म हुआ पहला कंटेस्टेंट
आप किसे Bigg Boss OTT Season 3 का विनर बनते हुए देखना चाहते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों