
बिग बॉस 19 में इन दिनों ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं, जो घरवालों और फैंस दोनों को हैरान कर रहे हैं। कल घर में हुए शॉकिंग एविक्शन में मृदुल तिवारी घर से बेघर हो गए। कैंप्टेंसी टास्क, मिड वीक एविक्शन में बदल गया और सभी घरवाले शॉक रह गए। घर में आई ऑडियंस ने मृदुल को सबसे कम वोट दिए और इसी वजह से बीच हफ्ते में उन्हें घर से बाहर होना पड़ा हालांकि, कई लोग सोशल मीडिया पर इस एविक्शन को गलत बता रहे हैं और उनका कहना है कि मेकर्स ने जान-बूझकर मृदुल को एलिमिनेट किया। इधर घर में कैंप्टेंसी टास्क में शहबाज और गौरव को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं, लेकिन अब घर में एक ऐसा ट्विस्ट आने वाला है, जो सभी को हैरान कर देगा। क्या है यह नया ट्विस्ट और कैसे गौरव खन्ना कुछ घंटे भी घर के कैप्टन नहीं रह पाएंगे, चलिए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
View this post on Instagram
गौरव खन्ना लंबे वक्त से घर से कप्तान बनने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हर बार किसी न किसी कारण के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है। घर में पिछले कुछ दिनों से कैप्टेंसी टास्क हो रहा था और आज एक शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है। हाल ही में रिलीज हुआ प्रोमो इसी तरफ इशारा कर रहा है। गौरव और शहबाज को फिलहाल कैप्टेंसी टास्क में सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं और खबरों की मानें तो अब बिग बॉस कुछ ऐसा करेंगे, जिसके चलते घर में काफी उथल-पुथल देखने को मिलेगी। दरअसल, बिग बॉस गौरव को यह ऑप्शन देंगे कि अगर वह कैप्टन बनना चाहते हैं, तो घर का 30 प्रतिशत राशन कुर्बान करना होगा और सारे सदस्य नॉमिनेट हो जाएंगे। गौरव, कैप्टन बनने के लिए बिग बॉस के इस ऑफर को मान लेते हैं और इसके बार घर में बवाल शुरू होता है।
View this post on Instagram
बिग बॉस की इनसाइड अपडेट देने वाले पेज फिल्म विंडों की मानें तो बिग बॉस के इस फैसले पर सारे घरवाले उनके खिलाफ हो जाएंगे और गौरव खन्ना को यह ऑप्शन देने के लिए, बिग बॉस पर बायस्ड होने का आरोप लगाएंगे, जैसा प्रोमो में भी दिख रहा है। इसके बाद बिग बॉस घरवालों से वोटिंग करने को कहेंगे और घरवाले, शहबाज बदेशा को घर का कैप्टन बना देंगे हालांकि, राशन की कटौती में कोई बदलाव नहीं आएगा और पूरा घर नॉमिनेटेड ही रहेगा। ऐसे में गौरव खन्ना सिर्फ कुछ ही घंटों के लिए घर के कैप्टन रह पाएंगे। अब देखना होगा कि इससे घर में क्या नया हाई-वोल्टेज ड्राम होता है।
बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना को एक मजबूत प्लेयर माना जा रहा है और फैंस को उम्मीद है कि वह इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।