Bigg Boss 18 Contestant Gunaratna Sadavarte: टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत पिछले हफ्ते हुई थी। बिग बॉस 18 प्रीमियर के साथ ही सुर्खियों में बना हुआ है। शो के पहला वीकेंड का वार हो चुका है और दूसरे नॉमिनेशन का प्रोमो भी सामने आ चुका है। इसी बीच, शो में कई कंटेस्टेंट्स के बीच, लड़ाई-झगड़े और उनके तीखे तेवर नजर आने लगे हैं।
हमेशा की तरह शो की शुरुआत के साथ ही कॉन्ट्रोवर्सीज का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस सीजन में कई बड़े सेलेब्स भी एंट्री हुई है और शो में आने वाले कई कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं, जो भले ही शो से पहले ज्यादा पॉपुलर नहीं थे, लेकिन शो के शुरू होने के साथ ही ये सुर्खियां बटोरने लगे। इन्हीं में से एक हैं गुणरत्न सदावर्ते। इस बार शो में एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते की एंट्री हुई और उनकी एंट्री ने सलमान खान को भी हंसी से लोट-पोट कर दिया। स्टेज पर उन्होंने खुद को डाकुओं के खानदान से बताया और घर में आने के बाद कई ऐसे दावे किए, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया। कल के प्रोमो में तो गुणरत्न मेकर्स से ही टक्कर लेते हुए नजर आए। चलिए, आपको बताते हैं कौन हैं गुणरत्न और क्या वाकई उनका एनकाउंटर होने वाला था।
View this post on Instagram
Bigg Boss 18 का हिस्सा बनने के साथ ही गुणरत्न सदावर्ते (Gunaratna Sadavarte)चर्चित कंटेस्टेंट में से एक बन गए हैं। वह एक एडवोकेट हैं। गुणरत्न ने एसटी मजदूरों की हड़ताल से सुर्खियां बटोरी थीं और इसके बाद मजदूरों का स्वतंत्र संगठन शुरू कर मजदूर नेता बन गए थे। वह इस वक्त शो का हॉट टॉपिक बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि एक वक्त पर उनका एनकाउंटर होने वाला था। उन्होंने एक राजनैतिक पार्टी पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उनका एनकाउंटर किया जाने वाला था और एक हमले में उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया था।
View this post on Instagram
गुणरत्न सदावर्ते ने बिग बॉस के घर का एक बड़ा नियम भी तोड़ा है। वह घर में वायरल भाभी हेमा के संग कुछ लिखवाते हुए नजर आए थे। बिग बॉस ने इस बात पर उन्हें वॉर्निंग दी, तो उन्होंने अकड़कर जवाब दिया और कहा, 'हम उस बात से चिंता नहीं करते हैं.... हम तो डाकू के खानदान से आते हैं.... जो हमसे उलझ जाता है....किस तरह से क्लीन करना है....हम जानते हैं कानून।'
गुणरत्न ने बिग बॉस को ही धमकी दे डाली। जब बिग बॉस ने उन्हें जेल में जाने के लिए कहा, तो उन्होंने कहा कोई मुझे जेल में नहीं डाल सकता...मुझसे तो सरकार भी डरती हैं। कल के प्रोमो में भी गुणरत्न, बिग बॉस को अनशन की धमकी देते नजर आए हैं। अब देखना होगा कि वीकेंड के वार पर सलमान खान, उन्हें क्या कुछ कहते हैं।
आपको Bigg Boss 18 कैसा लग रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।