Bigg Boss 18 में भड़के गुणरत्न सदावर्ते? जानें कौन हैं यह सदस्य जिसका होने वाला था एनकाउंटर, मेकर्स को धमकी देने से लेकर सरकार को डराने तक का कर रहे हैं दावा

Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट गुणरत्न सदावर्ते इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। शो की शुरुआत से ही यह कई बड़े दावे करते नजर आ रहे हैं और अब तो यह मेकर्स से पंगा लेने पर ही उतर आए हैं।
image

Bigg Boss 18 Contestant Gunaratna Sadavarte: टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत पिछले हफ्ते हुई थी। बिग बॉस 18 प्रीमियर के साथ ही सुर्खियों में बना हुआ है। शो के पहला वीकेंड का वार हो चुका है और दूसरे नॉमिनेशन का प्रोमो भी सामने आ चुका है। इसी बीच, शो में कई कंटेस्टेंट्स के बीच, लड़ाई-झगड़े और उनके तीखे तेवर नजर आने लगे हैं।

हमेशा की तरह शो की शुरुआत के साथ ही कॉन्ट्रोवर्सीज का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस सीजन में कई बड़े सेलेब्स भी एंट्री हुई है और शो में आने वाले कई कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं, जो भले ही शो से पहले ज्यादा पॉपुलर नहीं थे, लेकिन शो के शुरू होने के साथ ही ये सुर्खियां बटोरने लगे। इन्हीं में से एक हैं गुणरत्न सदावर्ते। इस बार शो में एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते की एंट्री हुई और उनकी एंट्री ने सलमान खान को भी हंसी से लोट-पोट कर दिया। स्टेज पर उन्होंने खुद को डाकुओं के खानदान से बताया और घर में आने के बाद कई ऐसे दावे किए, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया। कल के प्रोमो में तो गुणरत्न मेकर्स से ही टक्कर लेते हुए नजर आए। चलिए, आपको बताते हैं कौन हैं गुणरत्न और क्या वाकई उनका एनकाउंटर होने वाला था।

कौन हैं बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते?

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Bigg Boss 18 का हिस्सा बनने के साथ ही गुणरत्न सदावर्ते (Gunaratna Sadavarte)चर्चित कंटेस्टेंट में से एक बन गए हैं। वह एक एडवोकेट हैं। गुणरत्न ने एसटी मजदूरों की हड़ताल से सुर्खियां बटोरी थीं और इसके बाद मजदूरों का स्वतंत्र संगठन शुरू कर मजदूर नेता बन गए थे। वह इस वक्त शो का हॉट टॉपिक बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि एक वक्त पर उनका एनकाउंटर होने वाला था। उन्होंने एक राजनैतिक पार्टी पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उनका एनकाउंटर किया जाने वाला था और एक हमले में उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया था।

गुणरत्न सदावर्ते ने तोड़ा घर का नियम

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

गुणरत्न सदावर्ते ने बिग बॉस के घर का एक बड़ा नियम भी तोड़ा है। वह घर में वायरल भाभी हेमा के संग कुछ लिखवाते हुए नजर आए थे। बिग बॉस ने इस बात पर उन्हें वॉर्निंग दी, तो उन्होंने अकड़कर जवाब दिया और कहा, 'हम उस बात से चिंता नहीं करते हैं.... हम तो डाकू के खानदान से आते हैं.... जो हमसे उलझ जाता है....किस तरह से क्लीन करना है....हम जानते हैं कानून।'

यह भी पढ़ें-Bigg Boss 18 का हिस्सा बनेंगी इंडिया की पहली AI Virtual Influencer Naina, सोच से भी कहीं आगे होंगे इस बार के ट्विस्ट्स

बिग बॉस को ही दे डाली धमकी

गुणरत्न ने बिग बॉस को ही धमकी दे डाली। जब बिग बॉस ने उन्हें जेल में जाने के लिए कहा, तो उन्होंने कहा कोई मुझे जेल में नहीं डाल सकता...मुझसे तो सरकार भी डरती हैं। कल के प्रोमो में भी गुणरत्न, बिग बॉस को अनशन की धमकी देते नजर आए हैं। अब देखना होगा कि वीकेंड के वार पर सलमान खान, उन्हें क्या कुछ कहते हैं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 First Nomination: घर में सदस्यों ने जमकर लगाए एक-दूसरे पर इल्जाम, विवियन डीसेना में फैंस को नजर आया सिध्दार्थ शुक्ला वाला टशन

आपको Bigg Boss 18 कैसा लग रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP