‘पीरियड्स’ एक ऐसा शब्द जिसे लोग अपनी जुबां तक लाने में भी कतराते हैं। ऐसे में एक फिल्म आई ‘पैड मैन’ जिसके बाद लोग इस बारे में खुलकर बात करने लगे हैं। लेकिन, अब भी ऐसे कई लोग और कई जगहें हैं जहाँ पीरियड्स के बारे में बात तक नहीं की जाती। महिलाएं खुद इस बारे में बात करने के लिए मना कर देती हैं। लेकिन, हमने बात की कुछ अभिनेत्रियों से जिन्होंने पीरियड्स को सिर्फ एक टैबू बताया है। इन अभिनेत्रियों ने यह भी कहा कि पीरियड्स को लेकर चर्चाएं होनी चाहिए मगर इसके चलते आप महिलाओं को किसी भी क्षेत्र में कम नहीं आंक सकते।
कॉर्पोरेट सेक्टर्स में आपने पीरियड लीव्स के बारे में तो सुना ही होगा। जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि कई ऑफिसेज़ में पीरियड्स लीव्स को लागू किया जा रहा है जिसमें महिलाएं पीरियड्स के दौरान अपने काम से कुछ दिनों की छुट्टी ले सकती हैं। वैसे, तो यह इनिशिएटिव काफी इम्प्रेस्सिव लग रहा है मगर, हमारी बॉलीवुड अभिनेत्रियों का कहना है कि लड़कियां इतनी भी कमज़ोर नहीं है, पीरियड लीव्स की ज़रुरत उनको है जो सच में गहरे दर्द से गुज़रती हैं। पीरियड लीव्स की वजह से आप अपने आपको कम मत समझिये। कुछ अभिनेत्रियों ने हमारे बातचीत के दौरान महंगे पैड्स के बारे में भी अपनी राय दी है।