हमारे आस-पास रखी हर एक चीज यदि वास्तु के नियमों के अनुसार हो तो जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहती है। हमारे आस-पास न जानें कितनी चीजें होती हैं जो अस्त-व्यस्त होने की वजह से हमारे मन मस्तिष्क में भी इनका गहरा असर होता है।
ऐसी ही चीजों में से एक है घर की दीवार घड़ी। भले ही दीवार घड़ियां अतीत में दैनिक जीवन का एक सामान्य हिस्सा न रही हों, फिर भी समय का ट्रैक रखने के मुख्य तरीकों में से एक हैं। दैनिक जीवन की बात करें तो यदि दीवार घड़ियों की दिशा घर में सही होती है तो आपका समय भी अच्छा हो सकता है।
वास्तु की मानें तो कई बार दीवार घड़ी की सही दिशा आपके भविष्य के लिए कुछ अच्छे निर्णय लेने में मदद करती है, वहीं इसकी गलत दिशा आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा भी ला सकती है। आइए Husain Minawala, Vastu Consultant, and Sacred Geometry Expert से जानें कि घर में किस स्थान पर दीवार घड़ियां लगाना शुभ फल दे सकता है।