वास्तु शास्त्र एक ऐसा प्राचीन विज्ञान है जो अब आमतौर पर घर के भीतर रखी चीजों को सही तरीके और सही दिशा में रखने की सलाह देता है। खासतौर पर जब बात घर के किचन की हो तब वास्तु शास्त्र का अलग महत्व है। ऐसा माना जाता है कि घर के किचन में रखी हर एक वस्तु की दिशा और यहां तक कि दीवारों का कलर भी वास्तु के अनुसार रखना घर की सुख समृद्धि के लिए अच्छा माना जाता है।
जिस प्रकार किचन में गैस स्टोव को रखने की एक सही दिशा है उसी तरह जब हम किचन के रंगों का चुनाव करते हैं तब हमें वास्तु के कुछ नियमों का पालन करना चाहिए और किचन में कुछ विशेष रंगों का हो चुनाव करना चाहिए जिससे घर के लोग स्वस्थ बने रहें और घर में सुख शांति आए। आइए वास्तु स्पेशलिस्ट न्यूमेरोलॉजिस्ट और टैरो कार्ड रीडर, मधु कोटिया जी से जानें कि किचन में कौन से कलर अच्छे माने जाते हैं और कौन से कलर करने से बचना चाहिए।