Soonam Kapoor House: सोनम कपूल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनकी एक अलग फैन-फोलोइंग है और यही कारण है कि फैंस उनसे जुड़ी हर एक बात जानना चाहते हैं। कुछ समय पहले ही मम्मी बनी सोनम कपूर की हर एक चीज लग्जरी होती है। फिर चाहे उनकी एक से बढ़कर एक ड्रेसेज हों या उनका घर। आपने सोनम के ऑउटफिट्स तो अलग-अलग इवेंट्स में देखे ही होंगे इसलिए आज हम आपको उनके घर की फोटोज दिखाने वाले हैं।