रंगों का त्योहार होली लोगों के लिए बहुत मायने रखता है। हिंदू कैलेंडर माह फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली मनाई जाती है। पर्व न सिर्फ हिन्दुओं में बल्कि अन्य समुदायों में भी बड़ी ही धूम- धाम से मनाया जाता है।
ऐसी मान्यता है कि इस दिन दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं और एक दुसरे के करीब आ जाते हैं। इस दिन होलिका दहन के साथ एक-दूसरे को रंग लगाने की प्रथा भी है और यह भी कहा जाता है कि इस दिन यदि आप अपनी राशि के अनुसार कुछ काम करते हैं तो जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहती है। खासतौर पर यदि आप होली के दिन अपनी राशि के अनुसार रंगों का चुनाव करती हैं तो ये जीवन में समृद्धि के द्वार खोलने में मदद करता है।
यही नहीं इस दिन सही रंगों के कपड़े पहनने से भी आपके जीवन में खुशहाली आती है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि आपको अपनी राशि के अनुसार होली के दिन किन रंगों के कपड़े पहनने चाहिए।