नारियल का इस्तेमाल भारतीय खानों में खूब किया जाता है, यही नहीं कुछ लोग इसे कच्चा भी खाना पसंद करते हैं। नायिरल खाने के बाद लोग उसके छिलके को फेंक देते हैं, जबकि इसका इस्तेमाल कई तरीके से किया जा सकता है। बता दें कि बड़े-बड़े कारखानों में नारियल के छिलके से रस्सी, जूट बैग, मैट आदि चीजें बनाई जाती हैं, लेकिन घर पर लोग इसे बेकार समझकर फेंक देते हैं। नारियल के छिलके से आप घर के कई छोटे-बड़े कामों को आसानी से निपटा सकती हैं।
कई जगहों पर ब्यूटी रूटीन के साथ-साथ घरेलू कामों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप सोच रही हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है तो हम आपकी दुविधा को दूर कर देते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी ट्रिक्स, जिसे जानने के बाद आप भी नारियल के छिलकों को फेंकेंगीं नहीं बल्कि इसे इस्तेमाल में लाएंगी।