साल 2023 शुरू हो गया है और अब भी लगातार महिला सशक्तिकरण की बातें होती ही रहती हैं। महिला सशक्तिकरण की बात करें तो आजकल फेमिनिज्म को लेकर कई सारी फिल्में बनने लगी हैं। फेमिनिज्म और फेमिनिस्ट शब्द को इस तरह से दिखाया जाने लगा है जैसे ये गलत हो, लेकिन असल मायने में फेमिनिज्म का मतलब होता है कि महिला का जो हक है वो उसे दें, जिस समय ये जरूरी है उस समय दें, उसे ज्यादा परेशान ना किया जाए। खैर, हम यहां फेमिनिज्म की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि उन फिल्मों की बात कर रहे हैं जो इस शब्द का मतलब सही से समझाती हैं।
वैसे तो कई वुमन सेंट्रिक फिल्में बनती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसी होती हैं जो असल मायने में अपने समय से आगे होती हैं और महिलाओं की जिंदगी के बारे में बताती हैं। आज हम ऐसी ही वुमन सेंट्रिक फिल्मों की बात करने जा रहे हैं जो काफी मोटिवेटिंग हैं।