इन मार्केट्स में आप स्वेटर से लेकर बूट्स, ओवर कोट, गरम टोपियां, मोजे सभी कुछ 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक खरीद सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस मार्केट में आपको क्या अच्छा और सस्ता मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें : Buy Your Gym Gear With This Easy Shopping Guide
सरोजनी नगर मार्केट
दिल्ली में सरोजनी नगर की मार्केट महिलाओं के लिए शॉपिंग के लिए बेस्ट प्लेस है। महिलाओं के लिए यहां पर बहुत कुछ मौजूद है। गर्मियां हों या सर्दियां यहां हर मौसम में आपको कुछ नया और ट्रेंडी देखने को मिल जाएगा जिसे देख कर आप उसे लिए बगैर घर नहीं लौटेंगी। वैसे विंटर शॉपिंग के लिए यह मार्केट बहुत अच्छा है। खासतौर पर अगर आप स्वेटर, ओवरकोट, शॉल, गरम जूते, मोजे या फिर जैकेट खरीदना चाहती हैं तो मार्केट आपके लिए खजाने से कम नहीं है। बेस्ट बात यह है कि यहां पर हर सामान बेहद कम दामों में मिल जाता है। साथ ही आपको नए फैशन ट्रेंड भी यहां पर देखने को मिलेंगे। इस मार्केट के बारे में कहा भी जाता है कि कोई भी यहां से खाली हाथ लौटकर नहीं जाता। यहां आपको 200 रुपये से 500 रुपये में ही ओवरकोट, जैकेट और स्वेटर्स आसानी से मिल जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें : दिल्ली के इस लोकल मार्केट से होती है सारा अली ख़ान की सारी शॉपिंग
जनपथ
दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में मौजूद यह मार्केट आप एक बार आएंगी तो यहां से आपका बिना शॉपिंग किए वापिस चौटने का मन नहीं होगा। इस मार्केट में आपको जैकेट्स से लेकर स्वेटर्स तक सभी कुछ कम बजट में मिल जाएगा। यहां आप बार्गेनिंग भी कर सकती हैं। एक बात इस मार्केट की यह भी अच्छी है कि यहां पर आपको फर्स्ट हैंड समान ही मिलेगा। आप को यहां पर बेहद ट्रेंडी स्वेटर और कोट्स मिल जाएंगे। अगर इनके साथ विंटर एक्सेसरीज भी खरीदना चाहें तो वह भी आप यहां से खरीद सकती हैं।
कमला नगर मार्केट
इस मार्केट के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है मगर दिल्ली की अच्छी और सस्ती मार्केट्स की सूचि में कमला नगर मार्केट नाम भी टॉप पर आता है। यहां आपको अच्छी क्वालिटी और वाजिव दाम पर कपड़े और फुटवेयर मिल जाते हैं। इसे स्टूडेंट मार्केट भी कहा जाता है क्योंकि यह बेहद सस्ता है और यहां पर बार्गेनिंग भी खूब होती है। यहां से आप अच्छे कोट्स और ओवर कोट्स परचेज कर सकती हैं। बूट्स की शॉपिंग करनी है तो इसके लिए कमला नगर मार्केट से बेहतर कुछ नहीं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस की जान कहा जाने वाला कमला नगर मार्केट स्टूडेंट्स से हमेशा ही गुलजार रहता है।
गांधी नगर मार्केट
दिल्ली का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट कहा जाने वाला गांधी नगर विंटर शॉपिंग के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। गांधी नगर मार्केट की खासियत है कि यहां पर हर सामान की अलग लेन है। अगर आपको कोट चाहिए तो यहां पर कोट बाजार है, जैकेट चाहिए तो जैकेट बजार है, स्वेटर, जींस, गरम पैजामें। आप यहां से सभी कुछ बहुत ज्यादा सस्ते दामों पर खरीद सकती हैं।
मजनू का टीला
मजनू का टीला के पास एक तिब्बती मार्केट लगता है, जहां आपको तिब्बती शॉल, स्टोल्स से लेकर जूलरी और जैकेट तक किफायती दामों में मिल जाएंगे। लेकिन ध्यार रहे कि इस मार्केट में आपकी सिर्फ मोल-भाव की खूबी की काम आएगी। सही से बार्गेन कर लिया तो बेहद सस्ते में आपको सामान मिल जाएगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों