आजकल आॅनलाइन शॉपिंग करना जरूरत के साथ-साथ एक ट्रेंड भी बन गया है। क्योंकि आजकल सभी लड़कियां जॉब करती हैं इसलिए weekends में हर कोई घर बैठकर या तो आराम करना पसंद करता है और या फिर आॅनलाइन शॉपिंग करना पसंद करता है। दिल्ली की कुछ मार्किट ऐसी हैं जो कम बजट में अच्छे collection के लिए फेमस है। इनमें से एक सरोजनी नगर मार्किट भी है। लेकिन Monday to Friday बिजी रहने और मार्किट दूर होने की वजह से सरोजनी से शॉपिंग कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब आप घर बैठकर भी सरोजनी नगर से शॉपिंग कर सकते हैं।
जी हां, अब सरोजिनी नगर से भी ऑनलाइन शॉपिंग करना possible हो गया है। आप चाहे दिल्ली में रहें या कहीं और रहें, आप घर बैठे सरोजिनी नगर मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इस समय यह वेबसाइट ऑनलाइन शॉपिंग पर काफी डिस्काउंट ऑफर्स कर रही हैं। इन ऑफर्स का फायदा उठाकर आप कम कीमत में बेहतरीन प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं।
आॅनलाइन शॉपिंग करके आप सभी तरह के ड्रेसेज, फुटवियर्स, एक्सेसरीज और बैग्स आसानी से अपने घर मंगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ onlinesarojininagar.com पर क्लिक करना होगा और आप ऑनलाइन स्टोर से अपनी फेवरेट चीज मंगवा सकते हैं।
onlinesarojininagar.com पर साइज और कलर सिलेक्ट करना भी बहुत आसान है। अच्छी बात ये है कि सभी प्रोडक्ट्स के दाम लगभग वही रखने की कोशिश की गई है जिस रेट पर सरोजिनी नगर मार्केट में मिलते हैं। वेबसाइट पर 300 रुपये से प्रोडक्ट्स की रेंज शुरू है और 500-600 रुपये तक रखी गई है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों