Pakistani Suit Shoppig: 1000 रुपये से भी कम में खरीदें पाकिस्तानी स्टाइल वर्क सूट, फेस्टिव सीजन के लिए हैं बेहद खास

किसी पार्टी में जाना हो या त्यौहार के दिन अपने लुक को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ कम्फ़र्टेबल महसूस करने के लिए आप सूट में ही कई वैरायटी खरीद सकती हैं। 

pakistani suit under  rupees

सूट पहनना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हमें मार्केट में कई डिजाइन के सूट आसानी से मिल जाएंगे। वहीं त्यौहारों का सिलसिला शुरू होने ही वाला है और इस मौके पर हम सभी शॉपिंग करना भी काफी पसंद करते हैं।

आजकल पाकिस्तानी स्टाइल सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अगर आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कम्फ़र्टेबल महसूस करना चाहती हैं तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं पाकिस्तानी सूट के कुछ खास डिजाइंस जो आपको 1000 रुपये से भी कम में आसानी से मिल जाएंगे।

कॉटन फैब्रिक में पाकिस्तानी स्टाइल सूट

cotton pakistani suit

वैसे तो सूट में आपको कई फैब्रिक देखने को मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप सिंपल और स्किन फ्रेंडली फैब्रिक के कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो इस कॉटन फैब्रिक में फुल घेरे वाला सूट बनवा सकती हैं। इस तरह का सूट मटेरियल आपको लगभग 600 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

पार्टी वियर पाकिस्तानी सूट

georgette pakistani suit

अगर आप किसी पार्टी में जा रहे हैं तो जारजट फैब्रिक के इस पाकिस्तानी सूट को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का सूट आपको मार्केट में लगभग 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के सूट के साथ आप प्लाजो स्टाइल पैन्ट्स सिल्वा सकती हैं।

बारीक कढ़ाई वर्क वाला पाकिस्तानी सूट

pakistani suit online

वैसे तो मार्केट में पाकिस्तानी सूट की काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी, लेकिन अगर आप मिनिमल वर्क वाले सूट को पहनना चाहती हैं तो इस तरीके का सूट आपको ऑनलाइन लगभग 500 रुपये से लेकर 700 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।इसे भी पढ़ें :Suit Stitching Tips: हैवी ब्रेस्ट है तो सूट सिलवाते समय न इन बातों का रखें खास ख्याल

डार्क कलर पाकिस्तानी सूट

dark colour pakistani suit

अगर आप डार्क कलर का सूट पहनना पसंद करती है तो इस तरह के प्रिंटेड वर्क वाला सूट आपके लुक को खास बनाने में मदद करेगा। इस तरह के सूट आपको लगभग 600 रुपये से लेकर 900 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

अगर आपको 1000 रुपये से भी कम में मिलने वाले पाकिस्तानी सूट के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Flipkart, Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP