Monday Market: करोल बाग में है सबसे सस्‍ता लेडीज मार्केट

दिल्‍ली की इस मार्केट से आप भी सस्‍ती शॉपिंग कर सकती हैं। इस मार्केट के बारे में जानें खास बात। 

ladies shopping market in karol bazar pic

राजधानी दिल्‍ली कई मायनों में बेहद खास है। यहां लोग एतिहासिक स्‍थानों पर घूमने तो आते ही हैं, साथ ही दिल्‍ली शहर शॉपिंग के लिए भी बहुत ही अच्‍छा माना गया है। यहां एक नहीं अनेक मार्केट हैं। दिल्‍ली की मार्केट की एक विशेष बात यह भी है कि यहां मार्केट के अंदर ही कई अलग-अलग मार्केट हैं और जब एक मार्केट बंद होती है, तो दूसरी मार्केट खुली होती है।

कभी भी एक समय या दिन पर पूरी मार्केट बंद नहीं होती है। इतना ही नहीं, दिल्‍ली की कुछ मार्केट्स ऐसी भी हैं, जहां पर वार के हिसाब से खास मार्केट लगती है। दिल्‍ली का बहुत ही फेमस इलाका करोल बाग भी इन्‍हीं में से एक है। यहां की मार्केट बहुत ही लोकप्रिय है, मगर हर सोमवार के दिन यहां की मार्केट में बंद रहती है। लेकिन सोमवार को भी आप यहां शॉपिंग करने आ सकती हैं।

दरअसल, करोल बाग में हर सोमवार को मंडे मार्केट लगती है। इस मार्केट में आपको सभी कुछ मिल जाएगा। मगर यह लेडीज के लिए यहां काफी विकल्‍प हैं। आप यहां पर सस्‍ती और डिजाइनर जूते चप्‍पल से लेकर सस्‍ता ब्राइडल लहंगा तक खरीद सकती हैं। चलिए हम आपको इस मार्केट के बारे में कुछ रोचक जानकरी देते हैं।

karol bagh bazar in delhi

कैसे पहुंचे करोल बाग की मंडे मार्केट?

यहां पहुंचना कठिन नहीं है। आप दिल्‍ली की ब्‍लू लाइन मेट्रो से यहां आसानी से पहुंच सकती हैं। आपको द्वारिका की ओर जाने वाली इस मेट्रो लेनी है और झंडेवाला मेट्रो स्‍टेशन से ठीक एक स्‍टेशन बाद करोल बाग ही पड़ता है। बेस्‍ट बात तो यह है कि करोल बाग में मेट्रो स्‍टेशन से एग्जिट करते ही करोल बाग की मार्केट शुरू हो जाती है। यह बहुत ही बड़ी मार्केट है, यहां आपको नए फैशन ट्रेंड और जरूर से जुड़ा सारा सामान मिलेगा।

करोल बाग की मंडे मार्केट से क्‍या खरीदें?

आप यहां से सस्‍ते और डिजाइनर पर्स खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, आप करोल बाग की मंडे मार्केट से सस्‍ती ज्‍वेलरी, साड़ी, लहंगा, सलवार सूट और मेकअप आदि का सामान खरीद सकती हैं। यहां आपको महंगे ब्राइडल लहंगों की सस्‍ती कॉपी मिल जाएगी। वहीं आप यहां से डिजाइनर जूते-चप्‍पल भी खरीद सकती हैं।

karol bagh monday market for ladies

क्‍या है इस मार्केट की खासियत?

सोमवार के दिन यहां स्‍ट्रीट मार्केट लगी है। इसलिए आप जो भी खरीद रही हैं, उसके मूल्‍य को लेकर मोल भाव कर सकती हैं। यहां आपको 100 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में बहुत अच्‍छा सामान मिल जाएगा। बेस्‍ट बात तो यह है कि इस मार्केट में आपको एक ही चीज की कई वैरायटी मिलेगी क्‍योंकि यह मार्केट बहुत दूर तक लगती है और यहां बहुत सारी दुकाने लगती हैं।

कब जाएं यह मार्केट?

सोमवार शाम 4 बजे से यह बाजार लगना शुरू हो जाता है। मगर पूरी तरह से यह मार्केट सजते-सजते 6 बज ही जाता है। यहां 6 बजे से ही भीड़ भी लगना शुरू हो जाती है। बेस्‍ट होगा कि आप यहां या तो 6 बजे के करीब जाएं या 10 बजे तक शॉपिंग करने पहुंचे, ताकि थोड़ी भीड़ छंट चुकी हो।

उम्‍मीद है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP