herzindagi
diana penty image

डायना पेंटी को आकर्षित कर रही है ये खास चीज़

डायना ने हाल ही में हमसे खeस बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें इन दिनों खूबसूरत मोजड़ी का कलेक्शन करने का शौक चढ़ा है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-11-01, 16:06 IST

डायना पेंटी जो हाल ही में फरहान अखतर के साथ फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' में नज़र आयीं थीं, इन्हें प्यार हो गया है और वो भी जूतियों से। जी हां, डायना ने हाल ही में हमसे खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें इन दिनों खूबसूरत मोजड़ी का कलेक्शन करने का शौक चढ़ा है।
डायना ने बताया कि उन्हें देसी स्टाइल हमेशा से पसंद था और उन्हें अब तक फिल्मों में रोल्स भी देसी टाइप के ही मिले। डायना ने कहा, "मुझे मोजड़ी के कलेक्शन का शौक चढ़ा हुआ है। भले ही मैं अपने हर आउटफिट के साथ मोजड़ी ना पहन सकूं मगर मैं इन्हें खरीदती ज़रूर हूं।" डायना ने बताया कि जब वो हाल ही में अपनी फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' के प्रमोशन के लिए जयपुर गई थी तो वहां से उन्होंने बहुत सारी मोजड़ियां खरीदीं।

Read more: सुहाना का ये गोल्डन अवतार देख आप हो जाएंगी हैरान, पीछे रह गईं बॉलीवुड की सारी actresses

diana penty inside image


डायना ने आगे कहा, '' मैंने तो अपने घर पर भी इनकी अलग जगह बना दी है। सारे फुटवियर एक जगह हैं और मेरी मोजड़ियों को रखने की एक जगह है।'' डायना ने बताया कि उन्हें मिरर वर्क और सुंदर गोल्डन-गोटे की लेस से बनी मोजड़ी बहुत आकर्षित करती हैं और भले ही उनके पास उस जैसी दिखने वाली और मोजड़ी हों मगर उनका दिल इसके बिना मानता ही नहीं है।

आपको बता दें कि ऐसा ही प्यार कुछ सालों पहले परिणीति चोपड़ा को भी हुआ था। परिणीति ने भी अपने घर पर मोजड़ीयों का अच्छा खासा कलेक्शन बना लिया था।
 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।