डायना पेंटी को आकर्षित कर रही है ये खास चीज़

डायना ने हाल ही में हमसे खeस बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें इन दिनों खूबसूरत मोजड़ी का कलेक्शन करने का शौक चढ़ा है।

diana penty image

डायना पेंटी जो हाल ही में फरहान अखतर के साथ फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' में नज़र आयीं थीं, इन्हें प्यार हो गया है और वो भी जूतियों से। जी हां, डायना ने हाल ही में हमसे खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें इन दिनों खूबसूरत मोजड़ी का कलेक्शन करने का शौक चढ़ा है।
डायना ने बताया कि उन्हें देसी स्टाइल हमेशा से पसंद था और उन्हें अब तक फिल्मों में रोल्स भी देसी टाइप के ही मिले। डायना ने कहा, "मुझे मोजड़ी के कलेक्शन का शौक चढ़ा हुआ है। भले ही मैं अपने हर आउटफिट के साथ मोजड़ी ना पहन सकूं मगर मैं इन्हें खरीदती ज़रूर हूं।" डायना ने बताया कि जब वो हाल ही में अपनी फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' के प्रमोशन के लिए जयपुर गई थी तो वहां से उन्होंने बहुत सारी मोजड़ियां खरीदीं।

diana penty inside image


डायना ने आगे कहा, '' मैंने तो अपने घर पर भी इनकी अलग जगह बना दी है। सारे फुटवियर एक जगह हैं और मेरी मोजड़ियों को रखने की एक जगह है।'' डायना ने बताया कि उन्हें मिरर वर्क और सुंदर गोल्डन-गोटे की लेस से बनी मोजड़ी बहुत आकर्षित करती हैं और भले ही उनके पास उस जैसी दिखने वाली और मोजड़ी हों मगर उनका दिल इसके बिना मानता ही नहीं है।

आपको बता दें कि ऐसा ही प्यार कुछ सालों पहले परिणीति चोपड़ा को भी हुआ था। परिणीति ने भी अपने घर पर मोजड़ीयों का अच्छा खासा कलेक्शन बना लिया था।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP