herzindagi
image

Ek Garam Chai Ki Pyali Part 1: चाहत और अनुज की पहली मुलाकात इतनी हसीन होगी ये उसने नहीं सोचा था, बारिश और चाय का सफर आगे क्या दिलचस्प मोड़ लेकर आने वाला है?

अनुज आज सोच में डूबा हुआ है। 6 साल पहले हुई एक मुलाकात की याद उसे सता रही है। ऐसा ही बारिश का दिन था जब अनुज ने चाहत को पहली बार देखा था। उसकी आंखों से उसका खूबसूरत सपना छिन गया है। पर ऐसा क्या हुआ है अनुज की जिंदगी में जानने के लिए पढ़ें ये लव स्टोरी। 
Editorial
Updated:- 2024-12-13, 16:16 IST

आज की शाम कुछ अलग लग रही थी। बरसात इतनी ज्यादा थी कि मानो सारे रंग ही सलेटी हो गए थे। बाहर सिर्फ पानी और आसमान में काले-काले बादल। अनुज बालकनी में गया और बाहर का माहौल देखकर लंबी सांस लेकर अंदर आ गया। यह शाम बिल्कुल वैसी ही थी जैसी 6 साल पहले की वो शाम जब उसने आखिरी बार अपनी चाहत को देखा था। 6 साल बीत गए, लेकिन अभी भी अनुज उसे भूला नहीं है। बारिश की बूंदों की आवाज इतनी तेज है जैसे वो अनुज के मन के अंदर के तूफान को बता रही हैं। हर साल बरसात के मौसम में अनुज एक पहेली की तरह घंटों बालकनी के सामने वाली सड़क को निहारता रहता है। जिस दिन भी तेज बारिश होती है, अनुज यही करता है।

ऐसा ही तो दिन था वो जब चाहत उसकी जिंदगी से गई थी। उसे पता भी नहीं था कि आखिर उसकी गलती कहां थी। आखिर क्यों वो उस वक्त हिम्मत नहीं कर पाया। चाहत के जाने के बाद ही तो उसे अहसास हुआ था कि जिंदगी अभी भी बाकी है। एक मल्टीनैशनल कंपनी में अच्छी नौकरी करने वाला अनुज खुद ही जानता था कि उसकी नौकरी कितनी अच्छी थी। वह पैसे तो कमाता था, लेकिन वक्त नहीं था उसके पास किसी भी चीज के लिए। ऐसा नहीं है कि वह चाहत को प्यार नहीं करता था, लेकिन पता नहीं कैसे, हर मामले में समय का पाबंद अनुज चाहत के लिए देर ही कर देता था।

ek garam chai ki pyali part 1 anuj

हमेशा ही तो देर कर देता था वो, बर्थडे, एनिवर्सरी, कोई त्योहार या साधारण सी एक कॉल। अनुज ने कभी चाहत के समय की कद्र नहीं की, लेकिन चाहत को इतनी तकलीफ भी नहीं होती थी। वह अपनी आर्ट गैलरी में व्यस्त रहती थी। मिट्टी के खिलौनों से लेकर लाखों में बिकने वाली मूर्तियों और पेंटिंग्स तक, चाहत बहुत कुछ बना लेती थी। वह इतनी टैलेंटेड थी, लेकिन किस्मत ने कभी चाहत का साथ नहीं दिया। आर्ट गैलरी में काम करने के कारण सारा क्रेडिट उसके मामा-जी ही ले जाते थे। लाखों में बिकने वाली मूर्तियों का पैसा भी तो उसका नहीं था, वह सिर्फ एक कारीगर थी। गैलरी में काम करने वाली कारीगर। माता-पिता के गुजर जाने के बाद चाहत के पास मामा-जी ही तो थे, लेकिन उन्होंने कभी चाहत को बेटी नहीं बनाया। चाहत उनके लिए सिर्फ एक जिम्मेदारी थी।

ek garam chai ki pyali part 1 chahat

चाहत अपने हिसाब से परेशान रहती थी और अनुज भी अपनी नौकरी से परेशान था। उसे मुश्किल से चार-पांच घंटे मिलते थे जिसमें वह सो लेता था, खा-पी लेता था। नौकरी लग तो जाती है, लेकिन वह आपके कितने सपने ले जाती है, इसका अंदाजा भी नहीं रहता। उस रोज अनुज सुबह 7 बजे से ऑफिस में ही था और बस अपना बैग बंद करके शाम के 7 बजे बाहर निकल आया था। अनुज ने उस दिन अपने बॉस से कह दिया था कि अगर उससे ऐसे ही मजदूरी करवाई गई, तो वह काम छोड़ देगा।

अनुज जब ऑफिस से निकला, तो बरसात होने लगी थी। रिमझिम-रिमझिम झड़ी लगी हुई थी। इस मौसम में एक गर्म चाय की प्याली ना पी जाए, ऐसा कैसे हो सकता था। अनुज पास वाली चाय की दुकान पर गया और वहां चाय की चुस्की लेती हुई दिखी चाहत। इस मौसम में चाय के कप को फूंक मारती हुई चाहत के चश्मे में धुंध जम गई थी। यह देखकर अनुज ना जाने कैसे हंस पड़ा। चाहत ने चश्मे को नीचे करके अनुज को देखा, खूबसूरत आंखें, काजल ऐसा लग रहा था जैसे उसकी ही आंखों के लिए बना हो, घुंघराले बाल जिनमें बारिश की छोटी-छोटी बूंदें टिक गई थीं। चाहत को देखकर अनुज को लगा जैसे एक पल में उसकी दिन भर की थकान उतर गई है। चाय की टपरी, एक कप चाय की प्याली, वहां हल्के पीले रंग के कुर्ते में खड़ी चाहत।

ek garam chai ki pyali part 1 sneha and anuj

अनुज ने कुछ सोचे बिना ही उसके पास जाकर बोला, 'मेरे साथ चाय पियोगी?' चाहत ने हैरानी से उसे देखा और कहा, 'मैं चाय पी रही हूं...' अनुज को अपनी नादानी का अहसास हुआ और एक पल मुस्कुरा कर उसने फिर बोला, 'सॉरी, मैं शायद गलती कर गया, मैं एक कप चाय पीने जा रहा हूं, क्या मेरे साथ खड़ी रहोगी?' चाहत नहीं जानती थी कि ये लड़का कौन है, लेकिन उसने अनुज को मुस्कुरा कर हां कर दी।

चाहत के मन में भी किसी के साथ खड़े होकर बातें करने की इच्छा थी। बचपन से अभी तक, सिर्फ काम और मामा-जी के ताने। घर पर भी उसके साथ बात करने वाला कोई नहीं था। दोस्ती भी कुछ ज्यादा कर नहीं पाई थी चाहत। गिनती की दो सहेलियां थीं जो अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त रहती थीं। रोजाना मिलना मुश्किल था। ऐसे में एक अजनबी के साथ उस शाम एक चाय की प्याली पीने में हर्ज ही क्या था।

ek garam chai ki pyali part 1 chahat and anuj story

'वैसे पेंटिंग का शौक है क्या आपको?' अनुज ने पहली ही बार में पूछ लिया। 'आपको कैसे पता? 'चाहत ने हैरानी से पूछा। 'आपके हाथों में रंग लगा हुआ है।' अनुज ने मासूमियत से जवाब दिया। 'कभी मुझे भी था, लेकिन अब वक्त नहीं मिलता। कभी-कभी काम करते हुए आप इतने मजबूर हो जाते हैं कि यही भूल जाते हैं कि खुद को क्या चाहिए,' अनुज ने एक सांस में अपनी जिंदगी का फसाना ही कह दिया। चाहत को लगा कि अनुज ने जैसे उसकी ही बात कर दी हो।

दोनों ने बातों का सिलसिला शुरू किया और देखते ही देखते एक घंटा बीत गया। बारिश भी बंद हो गई थी और शाम अब रात बन चुकी थी। अचानक चाहत का फोन बजा और वह परेशान हो गई, फोन की स्क्रीन पर लिखा था, 'मामा जी'। चाहत ऐसे परेशान हुई जैसे उसे पुलिस ने पकड़ लिया हो। एकदम घबराहट में उसके हाथ कांपने लगे। वह अनुज को बिना अपना नाम बताए भाग गई। चाहत के भागने पर अनुज परेशान सा हो गया, भला ऐसा क्या था जिसकी वजह से चाहत ऐसे भाग गई।

अनुज के मन में ना जाने कितने सवाल छोड़ गई थी चाहत, पर ऐसा क्या था जिसकी वजह से चाहत को ऐसा करना पड़ा? क्या कभी चाहत और अनुज एक दूसरे से दोबारा मिल पाएंगे? जानने के लिए पढ़ें कहानी का अगला भाग, एक कप चाय की प्याली...

इसे जरूर पढ़ें- Ek Garam Chai Ki Pyali Part 2: चाहत का यूं अचानक भाग जाना और कई दिनों तक ना मिलना अनुज को परेशान कर रहा था, लेकिन ऐसी क्या वजह थी जिससे उसे डर लग रहा था?

इसे जरूर पढ़ें- Ek Garam Chai Ki Pyali Part 3: चाहत का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था फिर अचानक अनुज उसके घर जा पहुंचा, उसके मामा जी से मिलकर उसने क्या कहा?

इसे जरूर पढ़ें- Ek Garam Chai Ki Pyali Part 4: चाहत हाथ में बैग लिए सड़क पर खड़ी थी, अनुज के पैरों तले जमीन खिसक गई... अब वो क्या करे? अब तो उसका करियर और इज्जत दोनों गईं..

इसे जरूर पढ़ें- Ek Garam Chai Ki Pyali Part 5: आज अनुज 6 साल बाद चाहत को देख रहा था, उसके मन में कई सवाल थे लेकिन मिलकर सिर्फ इतना ही कह पाया...

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।