इस तरह घर पर बनाएं स्वादिष्ट और लज़ीज़ चाइनीज़ नूडल्स

चाउमीन कह लो या नूडल्स... यह हर किसी को खाना बहुत पसंद होता है। चाईनीज़ नूडल्स को हेल्दी बनाने के लिए उसमें खूब सारी सब्जियों का इस्तेमाल करें। जितनी ज्यादा सब्जी नूडल्स में रहेगी, नूडल्स उतने अधिक टेस्टी बनेंगे। आगे ये वीडियो देखें। 

Gayatree Verma

चाउमीन कह लो या नूडल्स... यह हर किसी को खाना बहुत पसंद होता है। इस नूडल्स को बच्चे भी काफी शौक के खाते हैँ। इनफेक्ट बच्चे ही शौक से खाते हैं इसलिए तो अभिभावकों को मजबूरी में घर पर इसे बनाना पड़ता है। इस मजबूरी में हर मां कोशिश करती है कि वे किसी भी तरह नूडल्स को हेल्दी बना दें। अगर आप भी अपने बच्चे के लिए टेस्टी और हेल्दी नूडल्स बनाना चाहती हैं तो ये वीडियो आपके काम आ सकता है। इस वीडियो में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं कि किस तरह से घर पर हेल्दी और टेस्टी नूडल्स बनाया जा सकता है। 

चाऊमीन है सबको पसंद

चाउमीन एक पसंदीदा व्यंजन है जो हर किसी को खाने में काफी पसंद आता है। यह टेस्टी भी होता है इसलिए हर कोई इसे घर में बना लेता है। यह स्वादिस्ट होने के साथ हेल्दी भी है क्योकि इसमें ज्यादा सब्जियों का प्रयोग होता है। तो आइये जानते हैं कि कैसे घर पर बना सकते हैं चाइनीज़ नूडल्स। 

Read More: चाइनीज़ नूडल्स से ऐसे बनाए देसी पकौड़े

करें बहुत सारी सब्जियों का इस्तेमाल

चाईनीज़ नूडल्स को हेल्दी बनाने के लिए उसमें खूब सारी सब्जियों का इस्तेमाल करें। जितनी ज्यादा सब्जी नूडल्स में रहेगी, नूडल्स उतने अधिक टेस्टी बनेंगे। आगे ये वीडियो देखें।