गणेश महोत्सव शुरु हो चुका है। इस त्यौहार को करोड़ो लोग काफी खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। आज से अगले 10 दिनों तक इस त्यौहार को काफी खास तरीके से सेलिब्रेट किया जाएगा। भक्ति के इन दिनों को आप भी खास करना चाहती हैं तो बप्पा से जुड़े इन गानों को सुनना ना भूलें।
'मोरया रे'
View this post on Instagram
फिल्म 'डॉन' जो कि साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का गाना 'मोरया रे' तो आपने सुना ही होगा। शंकर महादेवन द्वारा गाया गया इस गाने को आप चाहे तो गणेश चतुर्थी के खास मौके पर सुन सकती हैं।
'देवा श्री गणेशा'
View this post on Instagram
अजय गोगावले की दमदार आवाज में गाया गया यह काफी काफी पॉपुलर हो चुका है। इस गाने को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। अभिनेता ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा ने अपनी डांस से इस गाने को और भी खास बना दिया था। गणेश महोत्सव के खास मौके पर इस गाने को सुनना ना भूलें।
'शंभू सुताया'
शंकर महादेवन और विशाल ददलानी द्वारा ने बप्पा के इस गाने को गाया है। गणेश चतुर्थी का पर्व इस गाने के बिना अधूरा है। इस गाने पर हर साल लोग झूम उठते हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ खास सुनना चाह रहे हैं तो यह गाना आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर ऐसे सजाएं अपना घर, दिखेगा बेहद खूबसूरत
'सुनो गणपति बप्पा मोरया'
ガネーシャチャトゥルティっていったらこれも思い出す
— chienkosan (@chienkosan) September 18, 2023
Suno Ganpati Bappa Morya Full Song | Judwaa 2 | Varun Dhawan | Jacquelin... https://t.co/zFdci0hEAE
अगर आप बप्पा की भक्ति में लीन होकर नाचना चाहते है तो आपको 'सुनो गणपति बप्पा मोरया' गाना सुनना चाहिए। यह गाना गणेश महोत्सव के लिए काफी खास है। इस मजेदार गाने को अमित मिश्रा ने गाया है।
यह भी पढ़ें:Ganesh Chaturthi Shubh Muhurat 2023: कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
'जयदेव जयदेव आरती'
ᴊᴀɪᴅᴇᴠ ᴊᴀɪᴅᴇᴠ ᴊᴀɪ ᴍᴀɴɢᴀʟ ᴍᴜʀᴛɪ
— Eshita_m_sg #FᴏʀSʜʀᴇʏᴀ🦋 (@EshitaSgian) September 10, 2021
ᴅᴀʀsʜᴀɴ ᴍᴀᴀᴛʀᴇ ᴍᴀɴ ᴋᴀᴀᴍɴᴀ ᴘʜᴜʀᴛɪ.
Wishing you all a very #HappyGaneshChaturthi@shreyaghoshal enjoy this #GaneshChaturthi fully with her mesmerizing divine voice, she will bring joy in your❤️#JaidevJaidevAartipic.twitter.com/nS3BapfoNk
बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल ने इस दमदार गाने को गाया है। इस गाने को सुनना सभी लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। यह आरती भगवान गणेश के लिए एक आदर्श स्रोत है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों