नए साल आने में काफी कम समय रह गया है। नए साल पर हम कुछ ना कुछ नया जरूर करते हैं। वहीं कई लोग नए साल पर बाहर घूमने जाते हैं तो कई लोग नए साल पर अपने पार्टनर के साथ घर में ही कुछ खास करने का प्लान करते हैं। अगर आप भी इस साल अपने पार्टनर के साथ घर में ही कुछ खास करने का सोच रहे हैं तो न्यू ईयर की रात अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देखना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने पार्टनर के साथ कौन सी रोमांटिक फिल्में देख सकती हैं।
शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश अगर आपने नहीं देखा है तो आपको एक बार जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म के नाम की तरह ही यह फिल्म भी काफी खास है। फिल्म की कहानी एक सक्सेसफुल साइंटिस्ट पर बनी है। जो अपनी नौकरी छोड़कर गांव जाने का फैसला करता है। इस फिल्म को भी आप चाहे तो नए साल के खास मौके पर देख सकते हैं।
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म वीर जारा अगर आपने नहीं देखा है तो आपको इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए। इस रोमांटिक फिल्म को 7.8 स्टार रेटिंग मिली हुई है। वीर जारा फिल्म को आप चाहे तो नए साल के खास मौके पर देख सकती हैं। इस फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त है।
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, अजय देवगन और सलमान खान ने मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस धमाकेदार फिल्म को आप चाहे तो न्यू ईयर पर अपने पार्टनर के साथ देख सकती हैं। ऐश्वर्या राय और सलमान खान की जोड़ी को इस फिल्म में काफी ज्यादा पसंद किया गया है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने नंदनी का किरदार निभाकर सभी के दिल में एक खास पहचान बना ली थी।
शाहरुख और काजोल ने अंजली और राहुल का किरदार निभाकर लोगों के दिल में खास पहचान बनाई थी। रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में इस फिल्म का नाम जरूर आता है। भारत में ही नहीं इस फिल्म को विदेश में भी काफी ज्यादा पसंद किया गया है। भारत में इस फिल्म ने 58 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं, विदेशों में 17.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म को अगर आपकी पार्टनर ने नहीं देखा है तो एक बार इस फिल्म जरूर देखें।
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अगर आपने नहीं देखा है तो आपको इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए। करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आपको काफी कुछ खास देखने को मिलने वाला है। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद भी किया है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी इस फिल्म में नजर आने वाले है। इस फिल्म में आपको भरपूर रोमांस देखने को मिलने वाला है। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में सत्तू का किरदार निभाया था। वह वकील बनना चाहता है लेकिन एंगाम पास ना होने के कारण वह घर में ही रहता है। ऐसे में उसे एक लड़की दिखती है जिससे उसकी शादी भी हो जाती है। शादी के बाद उसे अपने ससुर से एक दुकान मिलती है। हालांकि शादी के बाद उसकी लाइफ में पैसा तो आ जाता है लेकिन जिस प्यार का वह इंतजार लंबे समय से कर रहा था वह उसे नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan House: किसी 5 स्टार होटल जैसा दिखता है कार्तिक आर्यन का घर, देखें फोटोज
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' अगर आपने नहीं देखा है तो आपको न्यू ईयर पर अपनी पार्टनर के साथ इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म में बोनी कपूर, डिंपल कपाड़िया जैसे बड़े सितारे भी शामिल हैं। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म की कहानी की बात करें तो मिकी के किरदार रणबीर कपूर ने काफी बखूबी से निभाया है, वह पार्ट टाइम काम में लोगों का ब्रेकअप करवाते हैं।
यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन बचपन में दिखते थे बेहद क्यूट, देखें एक्टर की अनसीन तस्वीरें
शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म जब वी मेट अगर आपने नहीं देखा है तो आपको एक बार इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। ऑल टाइम फेवरेट इस फिल्म को जितनी बार देखा जाए उतना कम है। गीत का किरदार निभाकर करीना कपूर ने सभी का दिल जीत लिया थ। कहा जाएं तो करीना कपूर के करियर का सबसे खास फिल्म जब वी मेट ही है।
साइलेंट लव स्टोरी पर बनी 'बर्फी' को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो इस फिल्म को आपको नए साल के खास मौके पर जरूर देखना चाहिए। फिल्म 'बर्फी' में प्यार को कई एंगल से दिखाया गया है। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर ने मशहूर सिंगर राहुल जयकर का रोल किया था। वह रात के समय नशे में कलब जाते हैं तो उन्हें आरोही गाना गाते हुए दिखती है। आरोही की आवाज सुनकर राहुल खुश हो जाते है और उन्हें तुरंत अपनी नौकरी छोड़कर अपने साथ जाने को कहते हैं। इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।