Indian Police Force का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, रोहित शेट्टी की सीरीज में एक्शन अवतार में नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा की धमाकेदार वेब सीरीज का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। एक्शन से भरपूर इस खास ट्रेलर को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं। 

 

indian police force trailer release DATE

सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का ट्रेलर आउट हो चुका है। रोहित शेट्टी के अवतार में बनी यह खास वेब सीरीज में आपको भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला हैं। एक्शन और धमाके के बीच इस वेब सीरीज में आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबरॉय भी नजर आने वाले हैं। तीनों का ही लुक इस वेब सीरीज में काफी खास हैं। चलिए जानते हैं इस ट्रेलर में क्या खास हैं।

इंडियन पुलिस फोर्स का ट्रेलर (Indian Police Force Trailer)

  • ट्रेलर की शुरुआत ही बम और धमाकों से होती हैं।
  • फिर विवेक ओबरॉय कहते हैं कि- यह हमले हमारे ऊपर नहीं, बल्कि हमारे हिम्मत पर हुई है।
  • इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा पुलिस यूनिफॉर्म में नजर आते हैं।
  • उनके साथ ही पुलिस यूनिफॉर्म में शिल्पा शेट्टी भी नजर आती हैं।
  • पुलिस के जज्बे पर बनी यह खास वेब सीरीज आपको जरूर पसंद आने वाली हैं।
  • इंडियन पुलिस फोर्स के इस सीरीज में आपको रोहित स्टाल धमाल देखने को मिलने वाला हैं।

'इंडियन पुलिस फोर्स' रिलीज डेट (Indian Police Force Release Date)

रोहित शेट्टी की फिल्म ''इंडियन पुलिस फोर्स' 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज। आज मेकर्स ने काफी ग्रैंड तरीके से मुम्बई के एक इवेंट के दौरान इस वेब सीरीज का ट्रेलर लाॅच किया है। 3 मिनट के इस खास वेब सीरीज के ट्रेलर ने लाखों लोगों का ध्यान खींच लिया है।

सोशल मीडिया रिएक्शन

'इंडियन पुलिस फोर्स' के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोग सिद्धार्थ मल्होत्रा और रोहित शेट्टी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि रोहित शेट्टी अपने फैंस को कभी भी निराश नहीं करते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस भी उनके इस ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंःSiddharth Malhotra Brother In Law: सिद्धार्थ मल्होत्रा के साले साहब नहीं है किसी हीरो से कम, देखें तस्वीरें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP