जुलाई में रिलीज होगी ये वेब सीरीज और फिल्में, मनोरंजन से भरपूर होगा यह महीना

जुलाई के महीने में कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। आज हम आपको बताएंगे कि इस महीने कौन- कौन से फिल्में आउट होने को तैयार है। 

 

upcoming web series and movies

जुलाई के महीने में दर्शकों को सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी पर कई सारे फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलने वाला है। इस महीने मनोरंजन का भरपूर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने को तैयार है। इंडियन सिनेमा की कई बड़ी फिल्में इस महीने रिलीज होने वाली हैं। चलिए जानते हैं...

औरों मैं कहां दम था

'औरों मैं कहां दम था' यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होने वाली हैं। अजय देवगन और तब्बू के अलावा इस फिल्म में जिमी शेरगिल, शांतनु महेश्वरी और साई मांजरेकर मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है।

किल

'किल' भी जुलाई 2024 में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से लक्ष्य लालवानी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं लक्ष्य लालवानी।

कमांडर करण सक्सेना

टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले गुरमीत चौधरी अब ओटीटी पर एक्शन अवतार में नजर आएंगे। यह मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 8 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली हैं।

सरफिरा

अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' 12 जुलाई को सिनेमाघरों में देख सकते हैं। फिल्म तमिल 'सोरारई पोटरु' का हिंदी रीमेक है। सिरफिरा का पहला गाना मार उड़ी जहां जोश भर देता है।

मिर्जापुर सीजन 3

मिर्जापुर सीजन 3 का प्रीमियर 5 जुलाई, 2024 को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। मिर्जापुर के दोनो ही पार्ट को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। बताया जा रहा है कि मिर्जापुर 3 में पहले दोनों सीरीज के मुकाबले ज्यादा एक्शन सीन्स होंगे।

इसे भी पढ़े-Mirzapur 3 Release Date: इस महीने रिलीज हो सकती है मिर्जापुर 3, कालीन भैय्या और गुड्डू पंडित भौकाल मचाने को हैं तैयार

उलझ

भारतीय विदेश सेवा आईएफएस के अधिकारी और एक युवा राजनयिक के जीवन पर आधारित फिल्म पांच जुलाई को रिलीज होने वाली थी। अब यह फिल्म दो अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़े-मनीषा रानी से लेकर पंकज त्रिपाठी तक, इन बिहारी कलाकारों ने फैंस के दिलों में बनाई अलग जगह

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP