Most Popular K-Drama Star: कौन है Kim Soo-hyun? जो अचानक बन गया साउथ कोरिया का हाईएस्ट पेड एक्टर

किम कोरिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माने जाते हैं, उन्होंने खुद को और मजबूत बनाने के लिए संगीत और नृत्य की पढ़ाई भी की है। 

korean drama star kim soo hyun

भारत में पिछले काफी समय से बॉलीवुड-हॉलीवुड के साथ-साथ कोरियन सीरिज की तरफ भी लोगों का आकर्षण देखा जाने लगा है। कोरियन एक्टर्स के पीछे तो लोग दिवाने हो गए हैं। जब भी किसी से कोरियन ड्रामा के बारे में सवाल किया जाता है, तो उसमें किम सू-ह्यून का नाम जरूर लिया जाता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि किम को कोरिया का सबसे महंगा एक्टर माना जाता है। कोरिया में किम का नाम काफी बड़ा है।

किम सू-ह्यून का जन्म (When was Kim Mi Soo born)

किम ने इंडस्ट्री में 10 साल से भी कम समय में लोगों का दिल ऐसा जीता है। आज वो फेमस और बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। किम का जन्म 16 फरवरी 1988 को साउथ कोरिया के सियोल में हुआ था। वैसे तो किम एक्टर्स की फैमिली से ही बिलोंग करते हैं। क्योंकि 80 के दशक में उनके पिता किम चूंग-हून, बैंड 'सेवेन डॉल्फिंस' के लीड सिंगर में से एक थे।

कहां से की एक्टिंग की शुरूआत?

korean drama star kim soo hyun career

किम को उनकी माता ने बचपन से ही एक्टिंग के लिए प्रेरित किया है। जब वह छोटे थे तब उनकी मां उन्हें एक्टिंग स्कूल में भेजा करती थी। किम बचपन में शर्मीले स्वभाव के थे, लेकिन एक्टिंग सीखते-सीखते उनमें मजबूती आ गई। करियर की शुरुआत उन्होंने थिएटर से की है।

टीवी पर आने से पहले उन्होंने साल 2006 में अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की। फिर साल 2007 में उन्होंने टीवी में काम करना शुरू किया। ‘किमची चीज स्माइल सिटकॉम’, (Kimchi Cheese Smile) के ड्रामा से किम के करियर की शुरूआत हुई।

इस सीरीज में किम लीड रोल में नहीं थे, उन्होंने सपोर्टिंग रोल का किरदार प्ले किया था। लेकिन कुछ ही समय में साल 2008 में उन्हें एक फिल्म में लीड रोल करने का ऑफर मिल गया। यूथ ड्रामा जंगल फिश में किम लीड रोल में नजर आए।

एक्टिंग के साथ-साथ म्यूजिक में भी किम का इंटरेस्ट

is kim married

किम को समय-समय में खुद में बदलाव करने और नई-नई चीजें सीखने का काफी शौक है। साल 2011 तक लोग उन्हें काफी अच्छे से जानने लगे थे। लेकिन उन्होंने खुद को और मजबूत बनाने के लिए संगीत और नृत्य की पढ़ाई भी की।

इसके बाद उन्होंने 2 ऐसे गाने रिकॉर्ड किए, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। (कोरियन ड्रामा देखने की करनी है शुरुआत?)

किम सू-ह्यून है कोरिया के हाईएस्ट पेड एक्टर (Who is the highest-paid actor in South Korea)

माना जाता है कि किम अपने हर एक एपिसोड के लगभग 423,000 अमेरिकी डॉलर लेते हैं। कोरिया में अन्य एक्टर की फीस के मुकाबले यह काफी ज्यादा है। आप सभी जानते हैं कि हर कोरियन ड्रामामें 20 के करीब एपिसोड तो होते ही हैं।

क्या किम शादीशुदा हैं? (Is Kim Soo Hyun Married)

It's Okay Not To Be Okay best korean

उन्होंने शादी नहीं की है लेकिन अफवाहों के मुताबिक किम सू ह्यून की गर्लफ्रेंड सियो ये-जी हैं। हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में कभी बात नहीं की। सियो ये-जी को आपने ‘इट्स ओके नोट टू बी ओके’ शो में देखा होगा।

इसे भी पढ़ें-Best Korean Drama: सस्पेंस और रोमांस से भरपूर हैं ये 3 बेस्ट कोरियन ड्रामा

मून एंब्रेसिंग द सन (The Moon Embracing the Sun) ने बनाया करियर

यह ड्रामा साल 2012 में रिलीज किया गया था। यह एक ऐसा ड्रामा था, जिसके बाद किम ने कभी मूड कर नहीं देखा। इसके बाद उनका करियर बुलंदियां छूने लगा था। इ

सके बाद वह इंटरनेशनल स्टार बन गए। क्योंकि दुनिया भर से लोग उन्हें पहचानने लगे और पसंद करने लगे थे। आप इस ड्रामा को एम एक्स प्लेयर और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Korean Drama: हिंदी में भी देख सकते हैं आप कोरियन ड्रामा, जानें कैसे

मिलिट्री सर्विस की वजह से 2 साल लिया ब्रेक

2017 के बाद किम किसी सीरिज में नजर नहीं आए, क्योंकि उन्हें दो साल के लिए मैंडेटरी मिलिट्री सर्विस के लिए जाना पड़ा। 2 साल के गैप के बाद भी किम के प्रति लोगों का प्यार कम नहीं हुआ। क्योंकि इसके बाद उनका कोरियन ड्रामा होटल डेल लूना (Hotel del Luna) और क्रैश लैंडिंग (Crash Landing on You) लोगों को बेहद पसंद आया।

लेकिन जब साल 2020 में किम ने ‘इट्स ओके नोट टू बी ओके’ (It's Okay to Not Be Okay) में काम किया, तो माना दुनिया भर के लोग किम के पीछे पागल हो गए। इस के-ड्रामा को लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP