90s के कई गाने हैं जिन्हें आज भी सुनना काफी पसंद किया जाता हैं और इनमे से एक गाना ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ भी हैं। ये गाना कुछ इस कदर हिट हुआ था कि उस समय लोगों की जुबान पर छा गया। जहां आमतौर पर गाने को बनाने और कंपोज करने में कई सारा समय लगता है तो वहीं इस इस गाने में बनाने 5 मिनट और गाने की धुन को बनाने में सिर्फ 5 सेकेंड का समय लगा था और इस आर्टिकल में हम आपको इसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं आखिर किस तरह से 5 मिनट और 5 सेकेंड में ये गाना बनाकर तैयार हुआ था।
5 मिनट में बना ये गाना
इस गाने से जुड़े किस्से के बारे में फराह खान ने बताया था। एक इंटरव्यू में फराह खान ने ‘एक लड़की को देखा तो’ गाने से जुड़े किस्से को लेकर बताया कि इस गाने को लिखने का काम जावेद अख्तर जी और कंपोज करने का काम आर डी बर्मन जी को मिला था लेकिन इस गाने को लेकर जावेद अख्तर जी ने कोई तैयारी नही थी।
फराह ने आगे बताया कि फिल्म ‘1942: ए लव स्टोरी’ का ये हिट गाने को लेकर जावेद अख्तर बिना तैयारी के एक पेपर लेकर स्टूडियो आ गए थे। स्टूडियो फिल्म का सीक्वेंस सुना और अपने असिस्टेंट को बुलाकर कहा लिखों ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, जैसा खिलता गुलाब, जैसा शायर का ख्वाब, जैसे बन में हिरण।’ वहीं इन पांच लिखकर उन्होंने कहा गाना हो गया तैयार और इस तरह 5 मिनट ये गाना बन गया।
5 सेकेंड में बनी इस गाने की धुन
जहां यह गाना 5 मिनट लिख दिया गया था तो वहीं आर डी बर्मन ने हारमोनियम पर इस गाने की धुन को 5 सेकंड में ही बना दिया और इस तरह से 5 मिनट और 5 सेकंड में बना यऔर गाना हिट हो गया। जानकरी के लिए बता दें, गाना 1994 में आई ‘1942: ए लव स्टोरी’ फिल्म का है और ये गान इस फिल्म के हीरो अनिल कपूर और हेरीओने मनीषा कोइराला ऊपर फिल्माया गया है।
यह भी पढ़ें-लाखों का किराया देकर रेंट पर रहते हैं ये सेलेब्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें।
Image Credit: social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों