Dream Girl 2 Movie Review And Social Media Reactions : फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' सिनेमाघरों में हुई रिलीज, जानिए कैसे कर रहे हैं लोग रिएक्ट

Dream Girl 2 Movie Review:आयुष्मान खुराना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शकों की क्या है राय चलिए जानते हैं। 

 
dream girl  movie social media reactions

Dream Girl 2 Social Media Reactions: एक बार फिर से आयुष्मान खुराना 'पूजा' का किरदार निभाकर ऑडियंस के सामने हाजिर हो चुके हैं। उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' आज थिएटर में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में पहली बार फैंस को अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म को लेकर लोग बहुत समय से वेट कर रहे थे। चलिए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मूवी के लिए कैसे रिएक्ट किया है।

Dream Girl 2 लोगों को लगी बहुत खास

आयुष्मान खुराना की इस फिल्म को लोग पैसा वसूल बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने यह भी कहा है कि यह फिल्म मजेदार डायलॉग्स और हिलेरियल सेच्युशन से भरी हुई है। सिर्फ यही नहीं, एक अन्य यूजर ने यह भी ट्वीट किया है, "ड्रीम गर्ल 2 एक काफी एंटरटेनिंग फिल्म है।"

इसे भी पढ़ें:Ayushmann Khurrana की ये 5 फिल्में हैं जबरदस्त, आप भी देखें

Dream Girl 2 में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग को बताया सुपर हिट

कई यूजर्स ने इस फिल्म को सुपर हिट भी बताया है। एक यूजर ने ट्वीट किया, "आयुष्मान खुराना की एक्टिंग सुपर हिट है.. पूजा क बार पिर से लौट आई है।" सिर्फ यही नहीं, लोगों ने अनु कपूर, परेश रावल की भी एक्टिंग की जमकर तारीफ भी की है।

Dream Girl 2 की कहानी है शानदार

ट्विटर पर लोगों ने इस बात का भी ज्रिक किया है ति पहली ड्रीम गर्ल के मुकाबले यह फिल्म ज्यादा मजेदार है। आयुष्मान खुराना ने जिस तरह इस फिल्म में काम किया है वह बहुत अलग और बेहद शानदार है। एक यूजर ने यह भी लिखा है कि आयुष्मान खुराना बिना ओवर एक्टिंग किए लोगों को खूब हंसा रहे हैं। यह फिल्म हम पूरे परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

अगर आपने यह फिल्म देख ली है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- youtube, twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP