Dream Girl 2 Social Media Reactions: एक बार फिर से आयुष्मान खुराना 'पूजा' का किरदार निभाकर ऑडियंस के सामने हाजिर हो चुके हैं। उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' आज थिएटर में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में पहली बार फैंस को अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म को लेकर लोग बहुत समय से वेट कर रहे थे। चलिए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मूवी के लिए कैसे रिएक्ट किया है।
Dream Girl 2 लोगों को लगी बहुत खास
I love how Ayushmann Khurrana calls himself SRKian here and showing his excitement for #Jawan. Always been a true SRK fan boy.
— sohom (@AwaaraHoon) August 25, 2023
All the best to @ayushmannk for #DreamGirl2. I loved part 1, hope DG2 creates the same magic. ✨️ pic.twitter.com/3GnBaO2yFL
Everyone associated with the film #DreamGirl2 have outdone themselves! A must watch 💯 #DreamGirl2InCinemasNowpic.twitter.com/APd7ecYBVK
— Vatsala Singh (@_vatsalasingh) August 25, 2023
आयुष्मान खुराना की इस फिल्म को लोग पैसा वसूल बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने यह भी कहा है कि यह फिल्म मजेदार डायलॉग्स और हिलेरियल सेच्युशन से भरी हुई है। सिर्फ यही नहीं, एक अन्य यूजर ने यह भी ट्वीट किया है, "ड्रीम गर्ल 2 एक काफी एंटरटेनिंग फिल्म है।"
Dream Girl 2 में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग को बताया सुपर हिट
#DreamGirl2 The dialogues, storyline, songs, costumes of the movie are just fabulous. It's a must watch! #DreamGirl2InCinemasNowpic.twitter.com/og8InBsMHQ
— Lisa Sebastian (@Goan_Senorita) August 25, 2023
Real Review #dreamgirl2 Movie hit hai #AyushmannKhurrana ki Acting super ..pooja is Back #Annukapoor full on maza #PareshRawal 👌. #AnanyaPanday is Roll maza nhi aya hai movie is comedy .my Review.. #DreamGirl2Review.. @ayushmannk@ananyapandayy@annukapoor_@SirPareshRawalpic.twitter.com/7SJaujPf00
— Salim Khan (@SalimKh57633692) August 24, 2023
कई यूजर्स ने इस फिल्म को सुपर हिट भी बताया है। एक यूजर ने ट्वीट किया, "आयुष्मान खुराना की एक्टिंग सुपर हिट है.. पूजा क बार पिर से लौट आई है।" सिर्फ यही नहीं, लोगों ने अनु कपूर, परेश रावल की भी एक्टिंग की जमकर तारीफ भी की है।
Dream Girl 2 की कहानी है शानदार
#DreamGirl2 is a must watch for all.....Absolutely loved every minute 😂💯 #DreamGirl2InCinemasNowpic.twitter.com/tF1z9O5BKA
— ASHISHA SINGH RAJPUT (@AshishaRajput19) August 25, 2023
#DreamGirl2 itni achchi film hai! Loved the songs the most! #DreamGirl2InCinemasNowpic.twitter.com/WOCkR4fydw
— Dr.Jelly 🥀 (@jellyx20) August 25, 2023
ट्विटर पर लोगों ने इस बात का भी ज्रिक किया है ति पहली ड्रीम गर्ल के मुकाबले यह फिल्म ज्यादा मजेदार है। आयुष्मान खुराना ने जिस तरह इस फिल्म में काम किया है वह बहुत अलग और बेहद शानदार है। एक यूजर ने यह भी लिखा है कि आयुष्मान खुराना बिना ओवर एक्टिंग किए लोगों को खूब हंसा रहे हैं। यह फिल्म हम पूरे परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं।
अगर आपने यह फिल्म देख ली है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- youtube, twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों