तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की मच अवेटेड फिल्म 'धड़क 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था और फिल्म का ट्रेलर भी काफी प्रॉमिसिंग था। ऐसे में लोग इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फाइनल जब फिल्म बड़े परदे पर उतरी है, तो 'धड़क 2' ने सभी की दिल की धड़कन को बढ़ा दिया है। फिल्म को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और सोशल मीडिया पर नेटिजन्स इसे एक दमदार प्रेम कहानी बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि लंबे समय से ऐसी लव स्टोरी रिलीज नहीं हुई है। यह कोई नॉर्मल लव स्टोरी नहीं, बल्कि दिल दहला देने वाली एक कहानी है, जिसमें इमोशन्स, दमदार एक्टिंग और एक स्ट्रॉन्ग मैसेज है। अगर आप इस फिल्म को देखने को प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि एक्स( ट्विटर) पर इसे क्या रिव्यू और रिएक्शन मिल रहे हैं और फिल्म क्रिटिक्स ने इसे कितने स्टार दिए हैं।
'धड़क 2' को सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं ये रिएक्शन्स
#Dhadak2Review: POWERFUL!
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) July 31, 2025
RATING: ⭐⭐⭐⭐✨ 4.5/5
You are done with #Saiyaara, now it's time for a some arousing classic romance.
Finally, #JaiBhim type Hard-Hitting Social Drama in Bollywood. Experience the struggle of Youth Romance and how it fights back.#Dhadak2 is the… pic.twitter.com/yWakroK2ys
जिन लोगों ने 'धड़क 2' देखी है, उन्होंने ट्विटर पर अपने रिएक्शन्स पोस्ट किए हैं और सभी ने फिल्म को बहुत शानदार बताया है। एक यूजर ने लिखा, "सैयारा मूवी देख ली? अब एक अच्छी क्लासिक रोमांटिक फिल्म देख लो।" इस फिल्म को ज्यादातर लोगों ने 4 स्टार दिए हैं।
समाज का आईना दिखाती है 'धड़क 2'
#Dhadak2
— The__RituSharma (@the_ritusharma) July 31, 2025
Dhadak2 देखकर दिल दहल गया…
ये सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है, ये उस कड़वी सच्चाई का आईना है जो आज भी हमारे समाज में ज़िंदा है।
विधि और निलेश की मोहब्बत रुलाती भी है, झकझोरती भी है।
कुछ कहानियां फिल्मों से नहीं, ज़िंदगी से निकली होती हैं।”#Dhadak2Review #Intercastelove pic.twitter.com/U8efwaNgWR
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "धड़क 2 ने मेरा दिल दहला लिया...यह केवल एक लव स्टोरी नहीं है बल्कि उस कड़वे सच का आईना है, जो आज भी हमारे समाज में जिंदा है...विधि और नीलेश का प्यार आपको रुला देता है और अंदर तक हिलाकर रख देता है...कुछ लव स्टोरीज फिल्म से नहीं, बल्कि जिंदगी से आती हैं।"
आपको हिलाकर रख देंगे 'धड़क 2' के ट्विस्ट्स
#Dhadak2Review: A HARD-HITTING LOVE SAGA. 🤯
— Suryakant Dholakhandi (@maadalaadlahere) August 1, 2025
Rating: 3.5*/5 ⭐⭐⭐💫 #Dhadak2 has the elements where you'll laugh and fall in love but with some unexpected turns and twist which go against the pair #SiddhantChaturdevi and #TriptiiDimri in the film. Surely an eye-opener. ❤️💥 pic.twitter.com/7s8wheEiQM
एक यूजर ने फिल्म को हार्ट हिटिंग लव सागा बताया है। उन्होंने लिखा कि फिल्म आपको हंसाएगी...रुलाएगी लेकिन कुछ ऐसे ट्विस्ट आएंगे, जो आपको सोचे भी नहीं होंगे।
फिल्म क्रिटिक्स ने भी 'धड़क 2' को बताया दमदार
#OneWordReview...#Dhadak2: HARD-HITTING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2025
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
Sharp writing... Captivating, emotionally-charged second half... Solid performances... #Dhadak2 works for the most part... But the love story lacks the soul-stirring soundtrack that elevated the first part. #Dhadak2Review… pic.twitter.com/7mSZ77lRkw
धड़क 2 ऑडियन्स के दिलों में घर कर रही है और फिल्म क्रिटिक्स ने भी इसे बेहतरीन बताया है। तरण आदर्श ने अपने रिव्यू में लिखा, 'धारदार लेखन...मनोरंजक, इमोशन्स से भरपूर सेकेंड हाफ...जबरदस्त एक्टिंग... धड़क 2 बेहतरीन है... लेकिन इस लव स्टोरी में में वह आत्मा को झकझोर देने वाला साउंडट्रैक नहीं है जो फर्स्ट पार्ट में था....'
अन्य मूवी क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छा और देखने लायक बताया है और फिल्म को 3-4 स्टार दिए हैं। ऐसे में अगर आप फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो बेशक आप इसकी टिकट बुक कर सकते हैं।
क्या आपने 'धड़क 2' देखी और अगर देखी तो यह फिल्म आपको कैसी लगी, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों