Bhool Chuk Maaf vs Kapkapiii Box Office War: हर शुक्रवार को मूवी लवर्स को नई फिल्मों की रिलीज का इंतजार रहता है। आज का दिन काफी खास है। आज एक साथ 7 फिल्में थिएटर में रिलीज हो चुकी हैं। आज का दिन बॉक्स ऑफिस में एक वॉर से कम नहीं है। इस वॉर में कई बड़े और छोटे बजट की फिल्में शामिल हैं। 23 मई को बॉक्स ऑफिस पर 2 बड़ी फिल्में हैं, जिनमें कांटे की टक्कर होने की संभावना है।
इस लिस्ट में राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' से लेकर 'कंपकपी' तक कई बड़ी फिल्में शामिल हैं। 'भूल चूक माफ' और 'कंपकपी' के बीच कड़ी टक्कर है। ऐसे में अगर आप कंफ्यूज हैं कि किस फिल्म को थिएटर में देखने जाएं, तो टिकट बुक करने से पहले इन दोनों के ट्विटर रिव्यू जरूर देख लें। आइए देखें, 'भूल चूक माफ' और 'कंपकपी' का ट्विटर रिव्यू...
यह भी देखें- Jaat OTT Release Date: ओटीटी पर गर्दा उड़ाएगी सनी देओल की जाट, जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम
भूल चूक माफ ट्विटर रिव्यू (Bhool Chuk Maaf Twitter Review)
टाइमपास है फिल्म
#BhoolChukMaafFirstReview 3/5⭐
— Zohaib Shah 🇵🇰 (@Zohaib4Sweety) May 3, 2025
𝗧𝗶𝗺𝗲𝗽𝗮𝘀𝘀
"Despite being a Comedy movie it's not Entertaining but, It's a good one-time-watchable movie."#BhoolChukMaaf (#BhoolChukMaafReview)#RajkummarRao, #WamiqaGabbi & #KaranSharma... pic.twitter.com/VRa3ztKMlz
एक यूजर ने ट्विटर पर राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ को 3 स्टार रेटिंग देते हुए लिखा, "यह एक कॉमेडी फिल्म है, लेकिन यह मनोरंजक नहीं है, लेकिन यह एक बार देखने लायक अच्छी फिल्म है।"
इंटरवल के बाद फिल्म कमजोर
#OneWordReview...#BhoolChukMaaf: HEARTWARMING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 23, 2025
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
A feel-good tale with entertaining moments and some good humour... Loses grip post-interval, but the solid finale redeems it... Good watch! #BhoolChukMaafReview
Director #KaranSharma crafts a smart rom-com built… pic.twitter.com/5hG6EzEVzs
इंडस्ट्री एक्टपर्ट तरण आदर्श ने राजकुमार और वामिका की फिल्म को 3.5 रेटिंग देते हुए लिखा, "कहानी अच्छी है, लेकिन इंटरवल के बाद पकड़ ढीली पड़ जाती है, लेकिन दमदार फिनाले ने इसे फिर से शानदार बनाया है। करण शर्मा ने ने एक आकर्षक आधार पर एक स्मार्ट रोमांटिक कॉमेडी बनाई है।" तरण ने वामिका और राजकुमार की एक्टिंग की सराहना भी की।
शानदार है फिल्म
A hilarious and super emotional ride #Bhoolchukmaaf is a well made film. The simple story is the biggest strength of the film #WamiqaGabbi is good but @RajkummarRao is outstanding as usual. Maddock has another winner up their sleeves. Watch it and enjoy. Brilliant. pic.twitter.com/Zk2Nz4hs7V
— Rishiraj Reviewzzzz (@RishirajNa90620) May 22, 2025
एक ट्विटर यूजर ने फिल्म के लिए लिखा, "एक मजेदार और बेहद इमोशनल सवारी #भूलचूकमाफ एक अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है। सिंपल कहानी फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। वामिका गब्बी ने अच्छी एक्टिंग की है लेकिन राजकुमार राव हमेशा की तरह बेहतरीन है। मैडॉक के पास एक और विनिंग है। इसे देखें और आनंद लें। शानदार फिल्म है।"
कंपकंपी ट्विटर रिव्यू (Kapkapiii Twitter Review)
मजेदार अनलिमिटेड कॉमेडी
#Kapkapiii
— ✴️BOL INDIA POL✴️ (@PrashantMi555) May 23, 2025
Fun Unlimited Comedy
Rating - ⭐⭐⭐💫
Enjoy with your family,Film caters funny moment, slapstick jokes and one liners ,Actors are Good watch,bad Release Date,no promotion,but Film really worth a watch,because it keeps you entertained throughout the journey pic.twitter.com/uGcHD7W1Eg
एक यूजर ने कंपकंपी फिल्म को 3 स्टार रेटिंग देते हुए लिखा, "मजेदार अनलिमिटेड कॉमेडी फिल्म है। अपने परिवार के साथ आनंद लें, फिल्म में मजेदार पल, तमाशा करने वाले चुटकुले और वन लाइनर हैं। इसके सभी एक्टर मस्त हैं। कोई प्रमोशन नहीं है, लेकिन फिल्म वाकई देखने लायक है, क्योंकि यह आपको पूरे सफर में मनोरंजन करती है।"
उम्मीद से परे कॉमेडी और ट्विस्ट
"Kapkapii Movie Review – Horror, Humor & Twists You Didn’t Expect!"#KapkapiiReview #MovieReviewMagic #HorrorWithHumor #KapkapiiExplained #ThrillTime #MustWatchMovies #FilmyFreaks #BollywoodChills #SceneBreakdown #ViralMovieReview pic.twitter.com/BEOHwbKewG
— Sk Abdur Rahman (@skab_dur2004) May 16, 2025
एक अन्य यूजर ने कंपकंपी के लिए लिखा, "मूवी रिव्यू - हॉरर, कॉमेडी और ट्विस्ट जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की होगी!"
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों