herzindagi
Bhool Chuk Maaf vs Kapkapiii Twitter Review

Friday Movie Review: भूल चूक माफ vs कंपकंपी किसका चलेगा बॉक्स ऑफिस पर जोर? थिएटर में देखने का बना रही हैं प्लान...तो पहले यहां देख लें ट्विटर रिव्यू

Bhool Chuk Maaf vs Kapkapiii Twitter Review: इस शुक्रवार थिएटर में एक साथ 7 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। बॉक्स ऑफिस पर भयंकर वॉर होने वाली है। कंपकंपी और भूल चूक माफ के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। अगर आप थिएटर में फिल्म देखने के लिए कंफ्यूज हैं, तो आपको इनके ट्विटर रिव्यू देखने चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-05-23, 17:46 IST

Bhool Chuk Maaf vs Kapkapiii Box Office War: हर शुक्रवार को मूवी लवर्स को नई फिल्मों की रिलीज का इंतजार रहता है। आज का दिन काफी खास है। आज एक साथ 7 फिल्में थिएटर में रिलीज हो चुकी हैं। आज का दिन बॉक्स ऑफिस में एक वॉर से कम नहीं है। इस वॉर में कई बड़े और छोटे बजट की फिल्में शामिल हैं। 23 मई को बॉक्स ऑफिस पर 2 बड़ी फिल्में हैं, जिनमें कांटे की टक्कर होने की संभावना है।

इस लिस्ट में राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' से लेकर 'कंपकपी' तक कई बड़ी फिल्में शामिल हैं। 'भूल चूक माफ' और 'कंपकपी' के बीच कड़ी टक्कर है। ऐसे में अगर आप कंफ्यूज हैं कि किस फिल्म को थिएटर में देखने जाएं, तो टिकट बुक करने से पहले इन दोनों के ट्विटर रिव्यू जरूर देख लें। आइए देखें, 'भूल चूक माफ' और 'कंपकपी' का ट्विटर रिव्यू...

यह भी देखें- Jaat OTT Release Date: ओटीटी पर गर्दा उड़ाएगी सनी देओल की जाट, जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

भूल चूक माफ ट्विटर रिव्यू (Bhool Chuk Maaf Twitter Review)

टाइमपास है फिल्म

एक यूजर ने ट्विटर पर राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ को 3 स्टार रेटिंग देते हुए लिखा, "यह एक कॉमेडी फिल्म है, लेकिन यह मनोरंजक नहीं है, लेकिन यह एक बार देखने लायक अच्छी फिल्म है।"

इंटरवल के बाद फिल्म कमजोर

इंडस्ट्री एक्टपर्ट तरण आदर्श ने राजकुमार और वामिका की फिल्म को 3.5 रेटिंग देते हुए लिखा, "कहानी अच्छी है, लेकिन इंटरवल के बाद पकड़ ढीली पड़ जाती है, लेकिन दमदार फिनाले ने इसे फिर से शानदार बनाया है। करण शर्मा ने ने एक आकर्षक आधार पर एक स्मार्ट रोमांटिक कॉमेडी बनाई है।" तरण ने वामिका और राजकुमार की एक्टिंग की सराहना भी की। 

शानदार है फिल्म

एक ट्विटर यूजर ने फिल्म के लिए लिखा, "एक मजेदार और बेहद इमोशनल सवारी #भूलचूकमाफ एक अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है। सिंपल कहानी फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। वामिका गब्बी ने अच्छी एक्टिंग की है लेकिन राजकुमार राव हमेशा की तरह बेहतरीन है। मैडॉक के पास एक और विनिंग है। इसे देखें और आनंद लें। शानदार फिल्म है।" 

कंपकंपी ट्विटर रिव्यू (Kapkapiii Twitter Review)

मजेदार अनलिमिटेड कॉमेडी

एक यूजर ने कंपकंपी फिल्म को 3 स्टार रेटिंग देते हुए लिखा, "मजेदार अनलिमिटेड कॉमेडी फिल्म है। अपने परिवार के साथ आनंद लें, फिल्म में मजेदार पल, तमाशा करने वाले चुटकुले और वन लाइनर हैं। इसके सभी एक्टर मस्त हैं। कोई प्रमोशन नहीं है, लेकिन फिल्म वाकई देखने लायक है, क्योंकि यह आपको पूरे सफर में मनोरंजन करती है।"

उम्मीद से परे कॉमेडी और ट्विस्ट 

एक अन्य यूजर ने कंपकंपी के लिए लिखा, "मूवी रिव्यू - हॉरर, कॉमेडी और ट्विस्ट जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की होगी!"

यह भी देखें- ‘Raid 2’ Twitter Review: अजय देवगन का 'पावरफुल' अंदाज...रितेश देशमुख की 'टॉप क्लास' एक्टिंग, रेड 2 देखकर नेटिजेंस दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: IMDb

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।