Re-Release Movies In Theatre: रोज डे (Rose Day) से वेलेंटाइन वीक की आज 7 फरवरी से शुरुआत हो चुकी है। यह पूरा वीक कपल्स के लिए बेहद खास होता है। इन दिनों में हर दिन एक नया डे सेलिब्रेट किया जाता है। जोड़े एक-दूसरे से अलग-अलग तरीकों से प्यार का इजहार करते हैं। ऐसे में हर तरह प्यारा सा माहौल होता है। ऐसे में हमारे थियटर्स भी पीछे नहीं है। इस वेलेंटाइन वीक सिनेमाघरों में भी खुशनुमा माहौल देखने को मिलेगा।
दरअसल, 7 से 14 फरवरी के बीच कई पुरानी रोमांटिक फिल्में री-रिलीज होने जा रही हैं। इन फिल्मों की लिस्ट पीवीआर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज के जरिए दी है। आज हम आपको इस आर्टिकल में इन्हीं फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। ऐसे में आप भी इस वीक अपनी पसंदीदा मूवीज को पार्टनर संग एन्जॉय करके पुरानी यादें ताजा कर सकते हैं।
7 फरवरी को रिलीज हुई ये फिल्में
आज 7 फरवरी को थियेटर में कई फिल्में रिलीज हुई हैं आइए देखें इन फिल्मों की लिस्ट -
सनम तेरी कसम
साल 2016 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे लीड रोल में थे। फिल्म आज रोज डे के मौके पर रिलीज हुई है।
जब वी मेट (Jab We Met)
शाहिद कपूर और करीना की मोस्ट रोमांटिक कॉमेडी ब्लॉकबस्टर फिल्म दोबारा से दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। आज यह फिल्म भी थियेटर में रिलीज हो चुकी है।
बरेली की बर्फी (Bareilly Ki Barfi)
इस लिस्ट में कृति सेनन, राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बरेली की बर्फी का नाम भी शामिल है। आज सिनेमाघर में यह री-रिलीज हो चुकी है।
दिल तो पागल है (Dil To Pagal Hai)
शाह रुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार स्टारर साल 1997 में रिलीज ही सुपरहिट मूवी दिल तो पागल है भी वेलेंटाइन वीक में आज 7 फरवरी को थियेटर में रिलीज हो चुकी है।
बचना ए हसीनों (Bachna Ae Haseeno)
साल 2008 में रिलीज हुई यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, बिपाशा बसु, मिनिषा लांबा और कुणाल कपूर जैसे स्टार्स नजर आए थे।
सिलसिला (Silsila)
साल 1981 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की शानदार फिल्म सिलसिला भी आज सिनेमाघर में एंट्री कर चुकी है। मूवी में जया बच्चन और रेखा भी नजर आई थीं।
इसके अलावा वेलेंटाइन वीक के आने वाले दिनों में चांदनी, आराधना समेत कई साउथ की फिल्में भी सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। बीते 6 फरवरी को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म पद्मावत भी थियेटर में री-रिलीज हुई है।
ये भी पढ़ें: बिना सब्सक्रिप्शन के भी लेटेस्ट रिलीज वेब सीरीज और फिल्मों को देख सकती हैं आप, ये रही फ्री वेबसाइट्स
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों