Sky Force हुई सिनेमाघरों में रिलीज, गणतंत्र दिवस पर इन बॉलीवुड फिल्मों ने की है बंपर कमाई, क्या अक्षय कुमार की फिल्म तोड़ पाएगी इनके रिकॉर्ड?

अक्षय कुमार, निमरत कौर, वीर पहाड़िया और सारा अली खान की एक्शन-ड्रामा फिल्म Sky Force आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं और गणतंत्र दिवस वाले वीकेंड पर फिल्म का अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद है। इससे पहले भी Republic Day पर रिलीज हुई कई फिल्मों ने जबरदस्त कमाई है। चलिए, आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं।
image

अक्षय कुमार की फिल्म Sky Force आज बड़े परदे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर काफी बज था और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह सच्ची घटना पर आधारित मूवी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, निमरत कौर, वीर पहाड़िया और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म स्कवार्डन लीडर टी विजय के बलिदान पर आधारित है, जिनका किरदार वीर पहाड़िया निभा रहे हैं। फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही, गणतंत्र दिवस के आस-पास रिलीज हो रही इस फिल्म के वीकेंड पर अच्छी कमाई करने के पूरे चांसेज है। इससे पहले गणतंत्र दिवस के आस-पास कई बड़े सितारों की फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। अब देखना होगा कि क्या अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' इन फिल्मों को टक्कर दे पाती है। चलिए, आपको बताते हैं कौन-सी हैं ये फिल्में।

पठान

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म से किंग खान ने लगभग 4 सालों के बाद बड़े परदे पर वापिसी की थी। ऐसे में फिल्म को लेकर काफी बज था और इसे जबरदस्त ओपनिंग मिली थी। फिल्म में शाहरुख के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी थे। फिल्म ने ओवरऑल लगभग 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था

पद्मावत

दीपिका पादुकोण की पीरियड ड्रामा फिल्म 'पद्मावत', 25 जनवरी, 2018 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर काफी बवाल हुआ था। फिल्म को रिलीज करने से पहले मेकर्स और दीपिका पादुकोण को कई तरह की धमकियां भी मिली थीं। ऐसे में इस फिल्म को काफी सिक्योरिटी के बीच रिलीज किया गया था। हालांकि, फिल्म ऑडियन्स के दिल में उतरी थी और फिल्म ने वर्ल्वाइड 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म में दीपिका के साथ, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में थे।

फाइटर

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' , 25 जनवरी, 2024 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी देशभक्ति की भावना के इर्द-गिर्द घूमती थी। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

यह भी पढें-अक्षय कुमार समेत इन स्टार्स ने निभाया है असल जिंदगी में शिक्षक का किरदार


एयरलिफ्ट

अक्षय कुमार पहले भी कई देशभक्ति वाली फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी फिल्म 'एयरलिफ्ट', 22 जनवरी, 2016 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और निमरित कौर नजर आए थे। फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

यह भी पढ़ें- 'सिंघम अगेन' से लेकर 'सीक्रेट लेवल' तक, दिसंबर में प्राइम पर रिलीज हुईं एंटरटेनमेंट से भरपूर ये फिल्में और वेब सीरीज

आपको इनसे से कौन-सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:IMDB, Instagram/Akshay Kumar

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP