herzindagi
parenting tips for travelling

अगर आप छोटे बच्चों के साथ ट्रिप कर रही हैं प्लान तो मेरी बताई गई इन टिप्स को आप कर सकती हैं फॉलो

जब भी हम ट्रिप प्लान करते हैं तो कई सारी चीजों को पहले ही सिलेक्ट कर लेते हैं, ताकि डेस्टिनेशन पर पहुंचकर को दिक्कत ना हो।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2023-05-19, 18:03 IST

अक्सर हम ट्रिप प्लान करते समय कई सारी चीजों का खास ध्यान रखते हैं ताकि डेस्टिनेशन पर पहुंचकर किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। हम भी जब कभी बच्चों के साथ बाहर जाते हैं तो इसी बात का ध्यान रखते हैं कि, कोई भी दिक्कत उनको ना हो। इसके लिए मैं पहले से ही सारी तैयारियां करके रखती हूं।

क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि, जल्दबाजी में कई सारी चीजें हैं जो ले जाना भूल जाते हैं। जिसके कारण बच्चे के साथ-साथ हमें भी परेशान होना पड़ता है। अगर आपको भी कई बार इसी तरह की परेशानी होती है तो मैं आपको कुछ बातें बताती हूं। जिसको ध्यान में रखकर आप अपनी ट्रेवलिंग प्लानिंग कर सकती हैं।

सबसे पहले करें बच्चों की पैकिंग

आप कहीं भी जाएं उसके लिए सबसे पहले बच्चों के कपड़े, खिलौने, एक्सेसरीज और अन्य चीजों को पैक करें। मैं तो एक लिस्ट तैयार कर लेती हूं। उसी के हिसाब से सारी चीजें रखना शुरू करती हूं। खासकर उन चीजों का ध्यान रखती हूं जो बच्चे के लिए ज्यादा जरूरी है।

वेदर के हिसाब से प्लान करें ट्रिप

Parenting tips

जब भी मैं अपनी ट्रिप प्लान करती हूं तो बच्चों के हिसाब से करती हूं। क्योंकि वेदर चेंज कभी भी हो जाता है। जिसके कारण उन्हें दिक्कत हो सकती है। ऐसे में आपको भी बदलते मौसम का खास ध्यान रखना होगा। उसी के हिसाब से सारा सामान साथ में ले जाना होगा। इससे आपको भी परेशानी नहीं होगी और बच्चे भी अच्छे से ट्रिप एन्जॉय कर पाएंगे।

(अदिति भटनागर नोएडा की रहने वाली हैं और इस लेख में दिए गए विचार उन्हीं के हैं।)

खाने-पीने का रखें खास ध्यान

अक्सर ऐसा होता है कि, बाहर का खाने से बच्चों की तबीयत खराब हो जाती है। ऐसे में आप कोशिश करें कि उन्हें बाहर का फास्ट फूड कम खिलाएं ताकि उन्हें सफर के दौरान कोई परेशानी ना हो। आप चाहे तो उनके लिए घर से बनाकर पराठे, हेल्दी स्नैक्स ले जा सकती हैं। घर पर ही नमकीन तैयार कर सकती हैं, जो सफर के लिए बेस्ट होती है।

इस लेख में दिए गए विचार अदिति भटनागर के हैं जो नोएडा की रहने वाली हैं, पेशे से टीचर हैं। इन्हें परिवार के साथ समय बिताना काफी पसंद है। वह पेशे से टीचर है ऐसे में बच्चों के साथ मस्ती करना और ध्यान रखना उन्हें काफी पसंद है। उन्हें अलग-अलग विषयों पर अपनी बातें रखना भी काफी पसंद है।

अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें साथ ही जुड़े रहे हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।