herzindagi
women inspirations copy

बच्चों की शादी के बाद अकेलापन करता है परेशान तो करें ये काम

बच्चों की शादी के बाद ज्यादातर महिलाएं अकेलापन महसूस करने लगती हैं। ऐसे में कुछ काम को करके खुद का मन लगा सकती हैं।  
Guest Author
Editorial
Updated:- 2023-05-31, 16:08 IST

बच्चों की शादी के बाद कई महिलाएं अकेलापन महसूस करने लगती हैं। अगर ऐसा आपके साथ भी हो रहा है तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। आप अपने इस खाली समय में कुछ खास काम कर सकती हैं। हमारे साथ अपना पर्सनल एक्सपीरियंस उषा सैनी जी ने शेयर किया है।

खुद को व्यस्त कैसे रखें

ऊषा सैनी जी जो दिल्ली की रहने वाली हैं वह अपने बच्चों की शादी कर चुकी है। शुरुआती दिनों में वह पूरे दिन बोर होती थी। उन्हें समझ नहीं आता था कि वह क्या करें कि उनका समय निकल सकें। ऐसे में उन्हें एक आईडिया आया कि क्यों ना वह उन कामों को करें जो वह अपने जवानी के दिनों में करना चाहती थी।

सिलाई कढ़ाई करने में था रुचि

things to do if your children get married and you are feeling alone

ऊषा सैनी कहती हैं कि- मैं बचपन से ही सिलाई कढ़ाई का काम करना चाहती थी लेकिन मैं कर नहीं पा रही थी। कभी मैं बच्चों में व्यस्त हो जाती थी तो कभी किसी और काम में। ऐसे में मैंने सोचा क्यों ना अपने पुराने सौख पर फिर से काम किया जाएं। बस सिलाई की मशीन लेकर मैंने काम करना शुरू कर दिया। अब मैं लोगों को सिलाई और कढ़ाई भी सिखाती भी हूं।

खुद को व्यस्त रखने के लिए कर रही यह काम

ऐसे में मेरी अब कमाई भी हो जाती है और समय का पता भी नहीं चलता है। यह काम मैं केवल पैसो के लिए नहीं कर रही हूं बल्कि खुद को व्यस्त रखने के लिए कर रही हूं। इससे मुझे खुशी मिलती है। अब मैरी कई दोस्त भी बन गई है जिसके साथ बैठकर में बातचीत करती हूं जिससे मुझे अकेला फील भी नहीं होता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य इंस्पिरेशनल स्टोरीज पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।