हरतालिका तीज के त्योहर पर महिलाएं सबसे ज्यादा सुंदर नजर आना चाहती हैं और इसके लिए वो बेस्ट आउटफिट पहनती हैं। इस खास त्योहार पर अधिकतर महिलाएं साड़ी पहनती हैं। लेकिन, अगर आप कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप जरी वर्क वाले ये सलवार सूट इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट को स्टाइल करने के बाद जहां अप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।
इस तरह का सलवार सूट आप हरतालिका तीज के त्योहर पर स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह के सूट सलवट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस सूट में जरी वर्क किया हुआ है साथ इसमें सेकुइंस वर्क किया है। वहीं इस तरह के सूट में आपका लुक रॉयल नजर आएगा। इस सलवार सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1,500 से 3,000 रुपए में खरीद सकती हैं।
इस सूट के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में मोजरी स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Cotton Saree for Office: ऑफिस के लिए बेस्ट हैं कॉटन की ये साड़ियां, देखें डिजाइंस की खूबसूरत तस्वीरें
इस तरह जॉर्जेट सलवार सूट भी आप हरतालिका तीज के त्यौहार पर पहन सकती हैं। यह सूट जॉर्जेट फैब्रिक में है और साथ ही इसमें में जारी और एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है। इस सूट को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये सूट 2,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।
इस सूट के साथ आप कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में फ्लैट्स पहन सकती हैं।
यह एम्ब्रॉयडरी सलवार सूट भी आप हरतालिका तीज के त्योहर पर पहन सकती हैं। इस सूट में एम्ब्रॉयडरी की गई है और इस सूट में आप भीड़ एभि अलग नजर आएंगी। इस सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही जगहों से भी 1,00 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।
इस सूट के साथ आप चोकर साथ ही फुटवियर में हील्स पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Saree For 40 Plus: 40 की उम्र में दिखना है तो स्टाइलिश रानी मुखर्जी की तरह स्टाइल करें साड़ी
अगर आपको साड़ी के ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: koskii
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।