herzindagi
zari work kurta set

रिच और क्लासी लुक के लिए ईद पर पहनें ये खूबसूरत जरी वर्क कुर्तियां

अगर आप ईद के मौके पर रिच और क्लासी लुक चाहती हैं तो आप इस तरह जरी वर्क कुर्ता स्टाइल कर सकती हैं और इस कुर्ता मे आपका लुक बेहद ही सुंदर नजर आएगा।
Editorial
Updated:- 2025-03-25, 13:32 IST

रमजान के अंत में ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। ये त्यौहार मुस्लिम समाज के लोगों के बहुत ही खास है और इस दिन ये सभी लोग एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई देते हैं। साथ ही, इस मौके पर नए कपड़े भी पहनते हैं। वहीं इस खास मौके पर अगर आप रिच और क्लासी लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की खूबसूरत जरी वर्क कुर्तियां स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की कुर्तियां जहां आपके लुक को स्टाइलिश बनाएंगी तो वहीं इसमें आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

एम्ब्रॉयडरी जरी वर्क कुर्ता

zari work kurta set

ईद पर रिच और क्लासी लुक के लिए आप इस तरह एम्ब्रॉयडरी जरी वर्क कुर्ता स्टाइल कर सकती हैं। इस एम्ब्रॉयडरी जरी वर्क कुर्ता में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत वर्क किया है साथ ही, ये लाइट कलर में है। इस तरह की कुर्ता आप कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ 2,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।

एम्ब्रॉयडरी जरी वर्क कुर्ता के साथ आप मिरर या स्टोन वर्क ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- चांद की खूबसूरती भी फीकी है इन कुर्ता सेट्स के आगे, स्टाइल के साथ पाएं मखमली एहसास!

फ्लोरल जरी वर्क कुर्ता  

zari work kurta set (2)

ईद पर आप इस तरह का फ्लोरल जरी वर्क कुर्ता भी स्टाइल कर सकती हैं और यह कुर्ता में बेहद ही खूबसूरत फ्लोरल जरी वर्क किया हुआ था और कुर्ता न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस तरह कुर्ता आप ऑनलाइन या ऑफलाइन सस्ते कीमत में खरीद सकती हैं और ये आपको 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस तरह के कुर्ता के साथ आप चोकर या पर्ल वर्क ज्वेलरी स्टाइल लार सकती हैं।

zari work kurta set (3)

अगर आप इस खास मौके पर कुछ लाइट कलर का आउटफिट पहनना चाहती हैं। साथ ही, सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का जरी वर्क कुर्ता स्टाइल कर सकती हैं। इस कुर्ते में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी साथ ही, आपका लुक भी रिच और क्लासी नजर आएगा।

जरी वर्क टेक्सचर्ड कुर्ता

zari work kurta set (4)

ईद पर ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए आप इस तरह का कुर्ता स्टाइल कर सकती हैं। यह कुर्ता जरी वर्क वर्क में है साथ ही, इसमें टेक्सचर्ड वर्क किया हुआ है। साथ ही, इसके साथ जो दुप्पटा है उसमें बेहद ही खूबसूरत प्रिंट किया गया है जो आपके लुक को क्लासी टच देने का काम करेगा। इस तरह का कुर्ता आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन इन दोनों ही जगहों से 1,000 से 1,500 रुपये की कीमत में मिल जाएगा। 

इस जरी वर्क टेक्सचर्ड कुर्ता आप झुमके स्टाइल कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें- इफ्तार लुक को बनाएं खास, स्टाइल करें ये व्हाइट कुर्ता सेट और पाएं रॉयल अंदाज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-myntra, smisingbee, nykaafashion

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।