Jewellery Designs : फेस्टिव सीजन में आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगी ये पर्ल वर्क ज्वेलरी, देखें डिजाइंस

Jewellery Designs : ज्वेलरी आपके आउटफिट को को कंप्लीट करने का काम करता है और ज्वेलरी स्टाइल करने के बाद आपका लुक रॉयल भी नजर आता है।
 pearl work jewellery

Jewellery Designs :अपने आउटफिट को ब्यूटीफुल लुक देने के लिए महिलाएं ज्वेलरी का चुनाव करती हैं। ज्वेलरी जहां आपके लुक को कंप्लीट करने का काम करता हैं तो वहीं ज्वेलरी वियर करने के बाद आप खूबसूरत भी नजर आती हैं। लेकिन, अगर आप फेस्टिव सीजन में न्यू लुक पाना चाहती हैं तो आप इस तरह की पर्ल वर्क ज्वेलरी वियर कर सकती हैं। यह पर्ल वर्क ज्वेलरी में जहां फेस्टिव सीजन में आपके लुक को रॉयल बनाने का काम करेगा तो वहीं इस ज्वेलरी को वियर करने के बाद आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

मोती स्टाइल पर्ल वर्क ज्वेलरी

moti work peral jwellery

इस तरह की मोती वर्क पर्ल वर्क ज्वेलरी आप फेस्टिवल सीजन में अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस पर्ल वर्क ज्वेलरी में मोती वर्क किया हुआ है साथ ही यह गोल्ड प्लेटेड है। इस तरह की मोती स्टाइल पर्ल वर्क ज्वेलरी आप 500 रुपये में खरीद सकती हैं।

यह मोती स्टाइल पर्ल वर्क ज्वेलरी आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती है।

peral work jwellery

मोती स्टाइल पर्ल वर्क ज्वेलरी में आप इस तरह की ज्वेलरी भी फेस्टिव सीजन में अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं जो कि न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें:Mangalsutra Designs: मंगलसूत्र के ये नए डिजाइंस रोजाना पहन सकती हैं आप, देखें तस्वीरें

मिरर स्टाइल पर्ल वर्क वर्क ज्वेलरी

pearl work jwellery (2)

पर्ल वर्क में आप इस मिरर वर्क ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं। इस ज्वेलरी में मिरर वर्क किया हुआ है जो आपके आउटफिट को रॉयल बनाने के काम करेगा। मिरर वर्क पर्ल ज्वेलरी में बेहद ही खूबसूरत डिजाइन में है और अगर आप लहंगा वियर कर रही हैं तो आप इस तरह की ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। यह मिरर वर्क पर्ल ज्वेलरी आप 600 से 700 रुपये में खरीद सकती हैं।

mirror work jwely

मिरर वर्क में आप इस तरह की पर्ल वर्क ज्वेलरी का भी चुनाव कर सकती हैं जो कि न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

चेन टाइप वर्क पर्ल ज्वेलरी

pearl work jwellery (3)

इस चेन टाइप वर्क पर्ल ज्वेलरी को आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह ज्वेलरी न्यू लुक देने का काम करेग और इस ज्वेलरी को स्टाइल करने के दौरान आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस ज्वेलरी को आप 800 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Mangalsutra Designs: मंगलसूत्र के ऐसे डिजाइंस जो आपने पहले नहीं देखे होंगे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-myntra/Zaveri Pearls, tata cliq, Curio Cottage, ajio/PARAS/CHHABRA 555

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP