बॉबी पिन सिर्फ बालों में ही इस्तेमाल नहीं की जा सकती बल्कि आप इसे मेकअप करते समय, नेल पॉलिश लगाते समय और बॉबी पिन का नेकलेस बनाकर भी उसे इसी तरह से कई और तरीकों से भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अभी तक अगर आप ये सोचती थी कि बॉबी पिन लेकर आप सिर्फ हेयर स्टाइल ही बना सकती हैं तो ये स्टोरी पढ़ने के बाद आप बॉबी पिन को दूसरी तरह से भी इस्तेमाल करना शुरु कर देगीं।
अगर किसी को भी फैशन की सही समझ हो तो वो सस्ती सी मिलने वाली बॉबी पिन में भी स्टाइलिश दिख सकती है। ये बॉबी पिन आपको परफेक्ट मेकअप लुक देने से लेकर डिज़ाइनर नेल आर्ट तक हर तरह से मदद करती है। इतना ही नहीं बॉबी पिन से आप ज्वेलरी भी बना सकती है और उसे बुक मार्कर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आपको बॉबी पिन के ये स्मार्ट यूज़ बता रहे हैं।
अगर आप अभी तक मस्कारा ब्रश से ही मस्कारा लगाती थी या फिर मशीन से अपनी पलकों को फोल्ड करती थी तो अब आप ये भी जान लें कि आप अपनी बॉबी पिन से भी मस्कारा ब्रश की तरह मस्कारा लगा सकती हैं इससे आपकी पलके प्रोफेशनल्स की तरह लुक देंगी जैसे आपने किसी एक्पर्ट से मेकअप करवाया हो।
नेल पेंट आपने ब्रश से कई बार लगायाा होगा लेकिन उसके बाद नेल्स पर डिज़ाइन बनाने के लिए आप ब्रश का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी। इसलिए आपको अगर नेल्स को और भी खूबसूरत बनाना है तो आप बॉबी पिन से कोई भी डिज़ाइन अपने नेल्स पर बना सकती हैं ये आपके हाथों को और भी सुंदर बना देगा।
बॉबी पिन को आप अपनी किताब पढ़ते समय भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बुक पढ़ते पढ़ते अगर आप उसे बीच में बंद कर रही हैं तो आप अपनी बॉबी पिन से उसे मार्क कर सकती हैं यानि आपकी बॉबी पिन आपके लिए बुक मार्कर का भी काम करेगी। मार्केट से आपको कोई भी बुक मार्केट 20 रुपये से कम नहीं मिलता तो आप अपनी पिन को ही इस तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और आपके पास मैचिंग की ज्वेलरी नहीं है या फिर आपको मार्केट में लाख ढूंढने के बाद भी मैचिंग की ज्वेलरी नहीं मिली तो आप धागे में इस तरह से बॉबी पिन को सेट करके उसका नेकलेस बनाकर भी पहन सकती हैं। ये नेकलेस काफी स्टालिश और शानदार लुक देता है। आप अपनी इस ज्वेलरी से अपनी सहेलियों को जैलेस भी फील करवा सकती हैं क्योंकि ये ज्वेलरी युनिक होगी जिसका आइडिया सबके पास नहीं होगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।